विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
प्रभारी मंत्री, देहरादून, श्री मदन कौशिक ने हिमालय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित किया।
उत्तराखण्ड सरकार मीडिया सेन्टर विधान सभा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभागद्ध देहरादून प्रेस नोट दूरभाषरू 0135.2666767ध्फैक्सरू 2666767 देहरादून 09 सितम्बरए 2017मी0से0द्ध प्रेस नोट संख्यारू 01 प्रदेश के शासकीय प्रवक्ताध्शहरी विकास मंत्रीध्प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून मदन कौशिक ने हिमालय दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशालाध्गोष्ठी में कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का अर्थ देहरादून नहीं है बल्कि इसका सही अर्थ पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्र है। अतः विकास योजना बनाते समय पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्र को विशेष रूप से ध्यान में रखना होगा। महिला आईटीआई परिसर सभागार में आयोजित कार्यशाला में आजीविकाए पलायन और आपदा विषय पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की चमोली पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जैसे सीमान्त क्षेत्र में विशेष कार्य करने की जरूरत है। इस सम्बन्ध में उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की कार्य योजना के सन्दर्भ में विशेष ध्यान आकर्षण रखा। प्रभारी मंत्री ने कहा की 17 वर्ष के निर्माण के बाद हिमालय बचाने के लिए पिछले वर्षों में कुछ न कुछ कार्य आवश्यक हुए हैं परन्तु अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से सिद्धि के प्रयास से हम उत्तराखण्ड की आजीविकाए पलायन और आपदा विषय के चुनौतियों का आसानी से समाधान कर सकते हैं। हम अपने कार्य का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे तब निश्चित रूप से हमें सिद्धि मिलेगी। श्री कौशिक ने कहा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत सरकार के नेतृत्व में आजीविकाए पलायन व आपदा की चुनौती से निपटने के लिए संकल्प लिया गया हैए इसलिए इसकी सिद्धि आवश्यक मिलेगी। उन्होंने कहा पलायन राज्य की विशेष चुनौती हैए इसे देखते हुए सरकार ने पलायन आयोग का गठन किया। पिछले दिनों हमारी आपदा टीम ने दुनिया को दिखा दिया हैए की हम विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर सकते हैं। आजीविका के क्षेत्र में सरकार अनेक कार्य कर रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा की आज की कार्यशाला में 25 विभागों के माध्यम से जो विषय बस्तु प्रस्तुत किया गया इसके निष्कर्ष को सरकार अपना एजेंडा बनायेगी और क्रमवार रूप में इसे लागू करेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने सरकार के साथ जन सहभागिता पर विशेष बल दिया। क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा ष्काऊष् सरकार ईमानदारी से कार्य कर रही हैए इसलिए पलायन अवश्य रूकेगा। विधायक खजान दास ने कहा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली प्रधानमंत्री रोजगार योजनाए अनेक स्वरोजगार योजना के माध्यम से सरकार आजीविका पर विशेष कार्य कर रही है। विधायक गणेश जोशी ने कहा देहरादून बासमती चावलए लीची के लिए प्रसिद्ध है लेकिन आज बाहर के चावल और लीची और चावल बाजार में मिल रहे हैं। इसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं। विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने कहा पर्यावरण के साथ मनुष्य का सह.अस्तित्व जरूरी है। आर्गेनिक उत्पाद के माध्यम से हम विश्व में अपनी पहचान बना सकते हैं। विधायक सहदेव पुण्डीर ने कहा जलवायु परिवर्तन के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। इस अवसर पर गोष्ठी में उद्यमी स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधिए डीएम एसए मुरूगेशनए सीडीओ जीएस रावतए इत्यादि उपस्थित थे। मनोज श्रीवास्तवए सहायक निदेशकए सूचनाए 9412074595

डाउनलोड अनुलग्नक :