विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत गठित समिति की बैठक लेते हुए डीएम ने अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर कडी निगरानी रखने के दिये निर्देश
पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत गठित समिति की बैठक लेते हुए डीएम ने अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर कडी निगरानी रखने के दिये निर्देश चमोली 26 सितंबर,2017 (सू0वि0) भ्रूण लिंग परीक्षण की रोकथाम एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के दस्तावेजों की भलीभाॅति जाॅच की जाय तथा जिन अल्ट्रासाउंड मशीनों का रिन्यूवल नही हुआ है उनकों सीज करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी आशीष जोशी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक लेते हुए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी रूप से अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का संचालन करना तथा जन्म से पूर्व भू्रण परीक्षण कराना जघन्य अपराध है। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का निरीक्षण कर निर्धारित मानकों के अनुसार नही पाये जाने तथा किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर अल्ट्रासाउंड सेन्टरों को सीज करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा जिन अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का लाइसेंन्स रिन्यू नही हुआ उन्हें तत्काल लाइसेंन्स रिन्यू करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने जोशीमठ, नारायणबगड एवं घाट ब्लाक में 06 वर्ष के बच्चों के कम लिंगानुपात पर चिन्ता व्यक्त करते हुए लिंगानुपात में सुधार लाने के हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने आशाओं के माध्यम से गांवों में गर्भवती महिलाओं का डेटा नियमित रूप से चैक कराने तथा जिन कारणों से गर्भवती महिला बच्चे को जन्म नही दे सकी उन कारणों को जानकारी में लाने को कहा। ग्राम पंचायत स्तर पर बेटी बचाओं बेटी पढाओं जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर भू्रण परीक्षण को रोकने के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने 06 वर्ष के बच्चों का लिंगानुपात को बढाने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा तथा कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में स्थित सभी अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भागीरथी जंगपांगी ने बताया कि जिले में 5 सरकारी व 10 प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केन्द्र संचालित है। कुछ प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का विगत वर्षो से रिन्यूवल नही हुआ है। जिसमें से तीन अल्ट्रासाउंड मशीनों को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में 06 वर्ष के बच्चों का लिंगानुपात 976 है जिसमें सबसे कम जोशीमठ 880, नारायणबगड ब्लाक में 891 तथा घाट ब्लाक में 903 है। बैठक में सीएमओ डा. भागीरथी जंगपांगी, बाल रोग विषेशज्ञ डा. सुनील झां, जिला समन्वय संदीप कण्डारी, भुवनेश्वरी महिला आश्रम से मदर एनजीओ कुन्ती रावत, जाकेश्वर शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।