विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडे के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडे के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण चमोली 26 सितंबर,2017 (सू0वि0) जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडा के आयोजन के संबध में मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। पखवाडे के दौरान ग्राम पंचायतों में खुली बैठकें आयोजित कर विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथसाथ स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन करने तथा मोबाईल एप पर गांवों में संचालित विकास योजनाओं के आंकडे़ एकत्रित करने की विस्तार से जानकारी दी गयी। मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ ग्राम, कौशल पंजी तथा समृद्वि ग्राम नाम से तीन मोबाइल एप लाॅच किये है, जिनके माध्यम से पखवाडे के दौरान गांवों का सर्वे कर आंकड़े सीधी भारत सरकार को उपलब्ध कराये जाने है। स्वच्छ ग्राम एवं कौशल पंजी मोबाइल एप के माध्यम से जिले की सभी 613 ग्राम पंचायतों में सर्वे कर आवश्यक आंकड़े एकत्रित किये जायेंगे, जबकि समृद्वि ग्राम मोबाइल एप पर मिशन अत्योदय के तहत चयनित 116 ग्राम पंचायतों में गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु 7 कटैगरी में 35 बिन्दुओं पर सर्वे कर डेटा सीधे भारत सरकार को उपलब्ध कराया जाना है। मिशन अत्योदय वाले गांवों में सर्वे कार्य हेतु सरकारी कर्मचारी के बजाय लोकल व्यक्तियों के माध्यम से कराया जायेगा तथा सर्वे करने वाले व्यक्ति को 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय भी दिया जायेगा। स्वच्छ ग्राम मोबाइल एप के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की वीडियों एवं फोटोग्राफी के साथ अन्य जानकारी तथा कौशल पंजी एप पर गांवों में प्रशिक्षण लेने के इच्छुक व्यक्तियों से संबधित आंकडे एकत्रित कर भारत सरकार को उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारियों को इन तीनों मोबाइल एप पर आंकडे़ एकत्रित करने के संबध में विस्तार से जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा देश भर में आगामी 01 से 15 अक्टूबर तक ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडा मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने 01 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों में वृहद्व स्वच्छता कार्यक्रम तथा 02 अक्टूबर को राष्टपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यापर्ण आदि कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग से पखवाडे को उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिये तथा सभी विभागों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पखवाडे को दो भागों में वर्गीकृत किया गया है, सभी ग्राम पंचायतों एवं मिशन अंत्योदय के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की वीडियों व फोटग्राफी भी करायी जायेगी। उन्होंने विकासखण्ड स्तर पर 29 सितंबर को मोबाइल एप से संबधित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि 03 से 08 अक्टूबर तक जिले की कुल 613 ग्राम पंचायतों में से 300 गा्रम पंचायतों में तथा 9 से 15 अक्टूबर तक अवशेष 313 ग्राम पंचायतों में ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडे के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर डीडीओ आनंद सिंह, जीएमडीआईसी डा.एमएस सजवाण, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल, मुख्य जिला उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व विकासखण्डों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।