विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
राष्ट्रपिता महात्मां गाॅधी की 148 वी जयन्ती हषोल्लास के साथ मनायी गयी
नई टिहरी/02 अक्टूबर 2017 अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की 148 वी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 113 वी जयन्ती के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित पूरे जनपद के सभी तहसीलों, विकासखण्डों एवं षिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण के साथ ही अहिंसा एवं शान्ति की प्रतिज्ञा ली गई और देष की इन महान विभूतियों के जीवनवृत पर चर्चा के साथ ही श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। जिला मुख्यालय पर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस कार्यालय मे पुलिस अधीक्षक तथा जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी ने अतंराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर अहिंसा एवं शान्ति की प्रतिज्ञा दिलानें के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मां गाॅधी एंव पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किये। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि दुनिया मंे साजस्य, सदभावना, प्रेम, अहिंसा और शान्ति तथा वर्ग भेद, जातिधर्म, भाषा के भेदभाव के बिना मानवता का सम्मान करने की बात कही। उन्होने गाॅधी दर्षन पर चर्चा करते हुए कहा कि आज देषविदेष में तनाव की स्थिति में अहिंसा एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस अवसर पर गाॅधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन्तैं भी गया गया तथा प्रदेष सरकार द्वारा ग्राम समृद्धि व स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में हर नागरिक का सक्रिय सहयोग दिये जाने की अपेक्षा की है। जिला कार्यालय में गाॅधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गाॅधी का सपना था कि गाॅवों का विकास के साथ ही देष विकास सम्भव है इसी परिपेक्ष में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रुप से ग्राम संवृद्धि और स्वच्छता अभियान पखवाडा चलाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक गाॅव में रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजनायें तथा दीन दयाल अन्तयोदय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिवीका मिषन, मेरा गाॅव मेरी सड़क, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय बायोगैय कार्यक्रम के अलावा विभिन्न योजनाओं के बारें में इस पखवाडे के दौरान ग्रामीणों को जानकरियाॅ दी जा रही है। एस0एम0बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018