विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
थत्यूड में तहसील दिवस के अवसर पर 45 शिकायतों का मौके पर ही किया गया निस्तारण
नई टिहरी/03 अक्टूबर 2017 जौनपुर विकासखण्ड मुख्यालय थत्यूड के सभागार में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका ने जनप्रतिनिधियों द्वारा दर्ज षिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही के निर्देष दिये। इस अवसर पर 67 षिकायतें दर्ज की गई जिसमें से 45 का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष षिकायतों को 15 दिन के अन्दर निस्तारित कर उपजिलाधिकारी धनोल्टी के माध्यम से रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। तहसील दिवस के अवसर पर 7 जन्म प्रमाण पत्र भी उपजिलाधिकारी द्वारा निर्गत किये गये। जिलाधिकारी ने अधिषासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड2 नरेन्द्रनगर को सप्ताह के तीन दिन थत्यूड में बैठकर क्षेत्रीय जनता की सिंचाई विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तरण करने के निर्देष दिये। माह के प्रथम मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने विकासखण्ड कार्यालय सभागार थत्यूड जौनपुर में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर कहा कि नागटिब्बा पंहुच मार्ग का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है तथा शासन स्तर से स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि इस मार्ग के निर्माण के दौरान कुछ आपत्तियाॅ व्यक्त की थी जिसका निस्तारण कर शासन की स्वीकृति हेतु भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 201314 की आपदा के दौरान थत्यूड, सत्यों और नैनबाग क्षेत्र में हुई क्षति के प्रकरण पर जाॅच कर कार्यवाही के निर्देष दिये है। वही उन्होने वन विभाग मसूरी को धनोल्टी से नाग टिब्ब ट्रेकिंग रुट को ईको जोन के रुप में विकसित करने के निर्देष दिये है। जिसपर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकरण पर पर्यटन विभाग के साथ मिलकर कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा देवलसारी में वन विभाग के विश्राम गृह के नविनीकरण के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही के निर्देष दिये है। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के निर्माणाधीन विभिन्न मोटर मार्गो के मुआवजा भुगतान सम्बन्धी प्रकरणों पर अधिषासी अभियन्ता लोनिवि थत्यूड को कार्यवाही के निर्देष देते हुए कहा कि जिन मोटर मार्गो के लिए मुआवजे की धनराषी उपलब्ध है उसका प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करना सुनिष्चित करें इसके अलावा जिन मोटर मार्गो के लिए धनराषि उपलब्ध नही है या अवमुक्त होनी है इस सम्बन्ध में मेरे द्वारा अनुरोध पत्र शासन को भिजवायें। वर्ष 201314 में आपदा से क्षतिग्रस्त भवान, थत्यूड, ढांणा सहित कई अन्य गाॅवों के काष्तकारों की भूमि की सुरक्षा हेतु तटबंध निर्माण से सम्बन्धित शासन स्तर पर लम्बित पत्रावली की अधिषासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड2 नरेन्द्रनगर को जॅाचपडताल के निर्देष दिये है। इसके अलावा बंगषीलमोलधार, दुर्गापुलतौवामोलधार, थत्यूडमराडा, सौदीपरोगी मोटर मार्गो के निर्माण में गति लाने के निर्देष दिये। वही जिलाधिकारी ने छिनाडा गाॅव के बांगर तोक में विद्युत व्यवस्था तथा ग्राम अगिण्डा में ट्रांसफार्मर की सुरक्षा तथा क्षेत्र में झूतली विद्युत तारों को प्रथमिकता के आधार पर दुरुस्थ करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर समाज कल्याण की विभिन्न पेंषन योजनाओं से सम्बन्धित प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने आधार कार्ड सिडिग तथा बैंक खातों से जोडने की कायवाही में गति लाने के निर्देष दिये इस अवसर समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र जिन लाभार्थियों की पेंषन किन्ही कारणों से रुकी हुई थी उसका भुगतान कर दिया गया है तथा शीघ्र ही धनराषि लाभार्थियों के बैंक खातों में आ जायेगी। तहसील दिवस के अवसर पर प्रमुख जौनपुर कुवंर सिंह पंवार ने कहा कि जिन विद्यालयों में छात्र संख्या अधिक है ऐसे एकल विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती की जाए जिसपर जिलाधिकारी ने मुख्य षिक्षाधिकारी को कार्यवाही के निर्देष दिये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने नैनबाग में शव विच्चेदन गृह/पोस्ट मार्टम गृह निर्माण के साथ ही स्थायी चिकित्सक की तैनाती की माॅग के अलावा थत्यूड में राष्ट्रीकृत बैंक की स्थापना की भी मॅाग जिलाधिकारी के समक्ष रखी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चैहान, मुख्य षिक्षाधिकारी दिनेष चन्द्र गौड, एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी जयपाल सिंह बथ्र्वाल, अधिषासी अभियन्ता जल संस्थान आषीष नौटियाल, अधिषासी अभियन्ता विद्युत राकेष कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाष भदौरिया, विजय थपलियाल, महावीर सिंह रावत के अलावा अन्य लोग व अधिकारी भी उपस्थित थे। एस0एम0बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018