विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
पर्यटक रुट पर पडने वाले हर गाॅव को पं0 दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना से जोडा जायेगा महाराज
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या272 नई टिहरी/04 अक्टूबर 2017 35 वाॅ खतलिंग पंवाली महायात्रा एवं पर्यटन विकास मेले का शुभारम्भ करते हुए प्रदेष के पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाइ, तीर्थांटन एंव धार्मिक मेले , जलागम प्रबंधन, बाढ नियंत्रण एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड को पर्यटन के क्षेत्र में आगे लाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पर्यटन विभाग के माध्यम से कुमांउ व गढवाल मंण्डल में 1212 गाॅवों को मिलाकर 2 भगवती देवी सर्किट बनाये गये है। इसी प्रकार विभिन्न स्थानों के षिव के मन्दिरों को भी सर्किट से जोडा जायेगा। उन्होने कहा कि खतलिंग यात्रा की शुरुआत स्व0 इन्द्रमणी बडोनी द्वारा 1982 में की गई थी, जिसके विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर मंत्री ने सचिदानन्द सेमवाल द्वारा बनाई गई खतलिंग पर्यटन क्षेत्र सम्बन्धित वेबसाईट का भी उदघाटन करते हुए कहा कि इस वेबसाईट को उत्तराखण्उ के पर्यटन विभाग की वेबसाईट से जोडा जायेगा ताकि इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को ट्रेकिंग रुट तथा अन्य पिकनिक स्पाॅटो की जानकारी इस वेबसाईट के माध्यम से मिल सके। उन्होने इस मेले को और भव्य व रोजगार परख बनाने के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता देने की भी बात कही। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने घूत्तू में प्रसिद्ध रघुनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना भी की। पर्यटन मंत्री ने खतलिंग पंवाली महायात्रा एवं पर्यटन विकास मेले का उदघाटन करते हुए स्व0 इन्द्रमणी बडोनी की मूर्ति पर श्रद्धसुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व0 बडोनी इस मेले के सुत्रधार है और उनके इस योगदान को हमेषा याद रखा जायेगा। इस अवसर पर उन्होने कहा कि पंण्डित दीन दयाल उपाध्याय योजना के अन्तर्गत होम स्टे योजना के तहत पर्यटन रुट पर पडने वाले हर गाॅव को जोडा जायेगा ताकि क्षेत्रीय लोगो की अर्थिकी मे सुधार के साथसाथ घर पर ही रोजगार उपलब्ध हो सके साथ ही इससे पहाडो से पलायन को रोकने में भी मदत मिलेगी। उन्होने बताया कि शीतकालीन खेल औली में प्रतियोगिता शुरु करने के लिए प्रदेष सरकार द्वारा सभी तैयारियाॅ पूरी कर ली है जिसपर लगभग 200 करोड रु0 व्यय किया गया है साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया है कि स्थानीय व्यजंन, वेषभूष व संस्कृति को भी पहचान मिल सके। उन्होने कहा कि टिहरी झील में साहसिक खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए बाहर से आने वाले आयोजकों को वित्तीय सहायता देने के लिए सरकार निरंतर उनके सम्पर्क में है तथा शीघ्र ही सरकार द्वारा टिहरी झील में बहुआयामी जल क्रिडा का आयोजन करेगी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस वर्ष अबतक बद्री केदार दर्षन के लिए 20 लाख से अधिक श्रदालु दर्षन कर चुके है। उन्होने कहा कि पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड के विभिन्न पर्यटक स्थलों को विकसित करने का कार्य कर रही है साथ ही इन स्थानों को वन विभाग के सहयोग से मूर्त रुप दिया जा रहा है। इस अवसर पर मेला समिति की ओर से मंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने इण्टर कालेज घुत्तू के लिए अतिरिक्त प्रयोगषाला तथा चक्रगाॅव विद्यालय के छात्रछात्राओं प्रोत्साहन हेतु कम्पयूटर दिये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने पर्यटन मंत्री को आगामी 19 नवम्बर को दिवाली के अवसर पर बूढाकेदार क्षेत्र में आने का भी न्योता देते हुए कहा कि यहाॅ की प्रकृतिक धरोवर को यदि पर्यटन के मानचित्र पर उतारा जाए तो रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सकते है। इस अवसर पर जागर साग्राट प्रितम भरतवाण व मीना राणा के सांस्कृति प्रस्तुति ने दर्षको/जनता को मत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चतर सिंह चैहान, ब्लाॅक प्रमुख विजय गुनसोला, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय नेगी, मेलाध्यक्ष कमल सिंह रावत, भाजपा मंण्डल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, केदार बत्र्वाल, समाजसेवी बालकृष्ण नोटियाल, गजेन्द्र नौटियाल, सूर्यप्रकाष सेमवाल, मंगल सिंह पवांर, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा के अलवा क्षेत्र की भारी सख्या में जनता उपस्थित थी। एस0एम0बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018