विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
भारत कृषि प्रधान देश होने के कारण हमें कृषकों को आर्थिक रूप से मजबूत करना होगा ................. मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष
प्रेसनोट अल्मोड़ा 06 अक्टूबर, 2017(सू0वि0) कृषक महोत्सव रबी 2017 का शुभारम्भ विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान एवं नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने संयुक्त रूप से विभिन्न विकास खण्डों को भेजे जाने वाले कृषक रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया। इसके बाद विकास भवन सभागार में आयोजित कृषक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगनी हो सके। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये महोत्सव की थीम न्यू इंडिया मंथनसंकल्प से सिद्धि वर्ष 2022 तक कृषकों की आय दुगनी की किया जाना है। उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश होने के कारण हमें कृषकों को आर्थिक रूप से मजबूत करना होगा इसके लिये सरकार द्वारा कृषकों को निम्न ब्याज दरों में ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कृषकों को अधिक से अधिक खेती की ओर लौटने का आवाह्न किया। गोष्ठी में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि किसानों के उत्पादों को सही बाजार मूल्य मिले तभी देश आगे बढ सकेगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहाडी क्षेत्रों में बंदरों एंव सूअरो से निजात दिलाने के लिये ठोस कार्य योजना बनानी होगी। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने महोत्सव के बारे में बताते हुये कहा कि कृषि महोत्सव रबी का शुभारम्भ आज होने के बाद विभिन्न 11 विकास खण्डों की 95 न्याय पंचायतों में कृषक गोष्ठियों का आयोजन दिनांक 07 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया जायेगा जिसमें विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी, कृषि निवेशों का क्रय एवं वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने अधिक से अधिक कृषकों से इस महोत्सव में प्रतिभाग कर लाभ उठाने की अपील की है। गोष्ठी के दौरान विभिन्न न्याय पंचायतों के 07 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 07 किसानों को गेहूॅ मिनी किट बीज एवं जिला योजनान्तर्गत 02 कृषकों को पाॅवर बीडर एवं 02 कृषकों को जल पम्प वितरित किये गये। इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2017 के अन्तर्गत जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में मुख्य उद्यान अधिकारी हितपाल सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र चन्द्रा, प्रभारी राजकीय जैविक प्रशिक्षण केन्द्र मजखाली डा0 डी0एस0 नेगी, जी0बी0पंत के वैज्ञानिक डा0 डी0एस0 रावत, कृषि विज्ञान केन्द्र के डा0 शिव दयाल, विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसधान के डा0 जय प्रकाश ने उपस्थित कृषकों को कृषि सम्बन्धी विभिन्न जानकारियाॅ दी और अनेक किसानों की समस्याआंे का समाधान भी किया। इस गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नागन्याल, सभासद हेम तिवारी, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी नितेश पुजारी, सहायक कृषि अधिकारी भारती, विनोद शर्मा, धीरज सिंह,, के0एन0 काण्डपाल सहित रेखीय विभागों के अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे। विकास भवन परिसर मंे कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, मत्स्य, आजीविका, डेयरी आदि विभागों के स्टाॅल लगाये गये थे जिसमें किसानों द्वारा जानकारियाॅ भी प्राप्त की गई। अल्मोड़ा 06 अक्टूबर, 2017(सू0वि0) मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 रवीन्द्र चन्द्रा ने बताया कि 01 अक्टूबर से खुरपकामुॅहपका रोग उन्मूलन(एफ0एम0डी0सी0पी0) कार्यक्रम का द्वितीय चरण के अन्तर्गत गाय व भैंसों में वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने गोवशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं (04 माह से कम आयु वर्ग एवं 08 माह से अधिक की गर्भित मादाओं को छोड़कर) में खुरपकामुॅहपका रोग के टीके अवश्य लगाये। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने टीकाकरण टीम को पूर्ण सहयोग प्रदान एवं टीकाकरण अभियान का लाभ उठाने की अपील की साथ ही सम्बन्धित टीम से टीकाकरण कार्ड भी अवश्य प्राप्त करने को कहा ताकि स्वस्थ पशु खुशहाल किसान, उत्पादक पशु सम्पन्न किसान की परिकल्पना साकार हो सके।

डाउनलोड अनुलग्नक :