विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
2022 तक किसानो की आय दोगुनी करना सरकार का लक्ष्यसुबोध
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या275 नई टिहरी/06 अक्टूबर 2017 राजकीय इण्टर कालेज गजा के प्रांगण में आयोजित कृषि महोत्सव के दौरान प्रदेष के कृषि, उद्यान, रेषम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने जनपद के 9 विकासखण्डों के लिए 9 कृषि रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसका उद्देष्य जनपद की सभी 75 न्यायपंचायतों में काष्तकारों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचारप्रसार तथा बीज एवं खाद का वितरण करना है। इस अवसर पर श्री उनियाल ने कहा कि प्रदेष व केन्द्र सरकार मिलकर 2022 तक काष्तकारों की आय को दौगुना करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होने बताया कि सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टाॅलरेन्स की निती पर कार्य कर रही है यदि कोई अधिकारी भ्रष्टाचार करते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित के प्रति कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कृषि के क्षेत्र में स्वेच्छिक चकबन्धी को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने प्रत्येक गाॅव के 10 परिवारों को इससे जोडने का कार्य कर रही है। उन्होने इस अवसर पर आयोजित कृषि, उद्यान, पषुपालन, मत्स्य वानिकी विष्वविद्यालय रानीचैरी, बैंकर्स द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का भी निरीक्षण किया। श्री उनियाल ने कहा कि काष्तकारों को उनके उत्पादन सामग्री के विक्रय हेतु सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृतसंकल्प है, इसी के तहत चम्बा में मण्डी की स्थापना करने जा रही है। मंत्री ने कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रही दो स्वायत सहकारी संस्थाओं नगाणी व रानीचैरी प्रत्येक को 1 लाख 80 हजार रु0 के चैक भी वितरित किये, इसके अलावा 23 काष्तकारों को पावर ट्रिलर भी वितरित किये, इन पावर ट्रिलरों को काष्तकारों को मुप्त में दिया जा रहा है इसमें 80 प्रतिषत धनराषि अनुदान के रुप में सरकार तथा 20 प्रतिषत धनराषि टीएचडीसी वहन करेगी वही उन्होने कृषि बीमा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि पूर्व में कृषि बीमा फसल के नुकसान प्रतिषत के आधार पर नही दिया जाता था जिसे कि अब वर्तमान सरकार ने न्यापंचायत स्तर पर 33 प्रतिषत फसली नुकसान होने पर बीमे की सुविधा का निर्णय लिया है इसके अलावा मण्डी परिषद द्वारा प्रति एकड़ पर काष्तकारों को 10 हजार रु0 मुआवजा दिया जायेगा। उन्होने बताया कि सरकार ने जनपद में अठल जडीबूटी मिषन के तहत विकासखण्ड घनसाली में 46 हजार कुटकी की पौध का भी वितरण किया है जिससे वर्ष भर में 1 से 1.50 लाख रु का लाभ होगा। उन्होने बताया कि कृषि क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले किसानों को सरकार अगले वर्ष से 51 हजार रु0 की धनराषि प्रोत्साहन के रुप में काष्तकारों को देगी वही उन्होने काष्तकारों को सामुहिक खेती करने के लिए भी प्रोतसाहित/आवाहन किया। उन्होने बताया कि काष्तकार जंगल के नजदीक वाले खेतों में जडीबूटी व अन्य फसलों की खेती करें जिसे जंगली जानवर नुकसान न पंहुचा सके। इस अवसर पर उन्होने बताया कि सरकार पूरे उत्तरखण्ड में औद्यानिक क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए 500 करोड की लागत से एप्पल मिषन का शीघ्र ही शुभारम्भ करने जा रही है, इस मिषन के तहत प्रत्येक जनपद के चयनित कलस्टरों को भी विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर रानीचैरी वानिकी एवं औद्यानिक षिवविद्यालय के विषय विषेषज्ञों द्वारा भी मषरुम, व्यवसायिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी काष्तकारों को दी गई। इस अवसर पर, जिलाधिकारी सोनिका, विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, मुख्य विकास अधिकारी आषीष भटगांई, कुलपति वानिकी औद्यानिक विष्वविद्यालय भरसारी पौडी गढवाल डाॅ सीएम शर्मा, ब्लाॅक प्रमुख चम्बा आनन्दी नेगी, नरेन्द्रनगर विनिता बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय नेगी, आर जी उपाध्याय संयुक्त निदेषक प्रसारकृषि वानिकी विष्वविद्यालय रानीचैरी, मंण्डल अध्यक्ष भाजपा गजेन्द्र खाती, मुख्य पषुचिकित्साधिकारी सीएस रावत, जिला कृषि अधिकारी जेपी रावत, सहायक निदेषक मत्स्य अल्पना हल्दिया के अलावा अन्य अधिकारी तथा भारी संख्या मे क्षेत्री जनता उपस्थित थी। एस0एम0बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018