विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एस.जी.एस.टी.)
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग। फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट सं008 रूद्रप्रयाग 06 अक्टूबर,2017 (सू0वि0) नवसृजित राज्य कर विभाग उत्तराखण्ड कार्यालय रुद्रप्रयाग का शुभारम्भ जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा किया गया। जनपद के व्यापारियों, अधिवक्ताओं एवं जनसामान्य की सुविधा को देखते हुये राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एस.जी.एस.टी.) का यह कार्यालय विकास भवन रुद्रप्रयाग के समीप बेला खुरड़ में खोला गया है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने इस मौके पर उपस्थित व्यापारियों, अधिवक्ताओं व अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इससे पूर्व व्यापारियों, विभागों, अधिवक्ताओं को वाणिज्य कर सम्बन्धी कार्यो हेतु श्रीनगर कार्यालय जाना पड़ता था। किन्तु रुद्रप्रयाग जनपद में राज्य कर का कार्यालय खुल जाने से अब समस्त कार्य यही से किये जाएगें है। सहायक आयुक्त रुद्रप्रयाग/श्रीनगर श्री मनमोहन असवाल द्वारा जी.एस.टी. के सफल सम्पादन हेतु एवं पूर्व में जी.एस.टी. कार्यशालाओं में रुद्रप्रयाग के व्यापारियों व अधिवक्ताओं की कार्यालय सम्बन्धी भावनाओं को देखते हुये जिलाधिकारी महोदय से इस संबंध में अनुरोध किया था। इस अवसर पर श्री विजय कुमार, डिप्टी कमिश्नर श्रीनगर राज्यकर विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि रुद्रप्रयाग जनपद में कार्यालय वर्ष 201516 में ही सृजित हो गया था किन्तु कार्यालय भवन न होने के कारण कार्यालय श्रीनगर से ही चल रहा था। इस मौके पर व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री श्री प्रदीप बगवाडी ने जिलाधिकारी एवं राज्य कर अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्री देशराज, माधो सिंह नेगी, सुभाष मोगा, राम सिंह बिष्ट, राज्यकर अधिकारी अनिल शर्मा, निरीक्षक दुर्गेश पुरोहित, आशुतोष पुरोहित, बलदेव राणा, नितिश त्रिपाठी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी रूद्रप्रयाग