विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं की बैठक
कार्यालय जिला सूचना अधिकारीए रूद्रप्रयाग। फोनध्फैक्स न0. 01364.233871 म्उंपसण्पदवितउंजपवदतचह871ध्हउंपसण्बवउ पे्रस नोट सं0.10 रूद्रप्रयाग 07 अक्टूबरए2017 सू0वि0द्ध जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में क्षतिग्रस्त पेयजलए नहर विभिन्न योजनाध्कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जलनिगम की क्षतिग्रस्त योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि विभाग की 08 योजनाये सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त हुई थी जिनका प्राकलन बनाकर सम्बन्धित विभाग को भेज दिया गया है। इसी तरह जलसंस्थान की सड़क निर्माण से 18 योजनाये क्षतिग्रस्त हुई थी जिनका प्राकलन बनाकर संबन्धित विभाग को भेज दिया है तथा कई योजनाओं की मरम्मत के लिए विभाग द्वारा धन हस्तान्तरित कर दिया गया है जिनसे क्षतिग्रस्त योजनाओं की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण से सिंचाई विभाग की 06 योजनाये क्षतिग्रस्त हुई थीजिनमें से कुछ नहरों की मरम्मत कर ठीक कर दिया गया है तथा शेष योजनाओं में कार्य चल रहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। कहा कि निर्माणदायी संस्थाओं को कार्य निर्माण से पूर्व मिलकर सर्वे करना चाहिए। इससे विभाग योजनाओं के क्षतिग्रस्त होने के उपरान्त समय से मरम्मत कार्य कर सकेगें। तथा जनता को समस्याओं का सामना भी नही करना पडेगा व जिस उद्देश्य से योजनाओं का निर्माण किया गया है वह लाभ जनता को मिल सकेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जलनिगम की क्षतिग्रस्त योजनाये. चैकी बर्सिलए तल्ला नागपुरए क्यार्क पेयजलए भरदारए सारी चमसीरए गंगतल बैजीए जल संस्थान की क्षतिग्रस्त योजनाये. बडोलीए रैतोली जसोलीए रेतोली पीडाए सूर्यप्रयाग मुसाडूंगीए सूर्यप्रयाग कुमडीए अखोड़ी। सिचाई की क्षतिग्रस्त योजनाये. कालसी नहरए काफलाए तुनेटा नहर। जिला सूचना अधिकारी रूद्रप्रयाग