विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जनपद में शीघ्र आयोजित किए जाएंगे मानसिक विकलांगता कैम्प।
चम्पावत 07 अक्टूबर,17 विकलांग, मानसिक, अंगघात, दृष्टिहीनों आदि की जांच एवं उनके प्रमाणपत्र बनाने हेतु जनवरी माह में चारों विकासखंडों में राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के अंतर्गत एकएक कैम्प आयोजित किया जायेगा। उक्त बात समाज कल्याण विभाग की लोकन लेवल कमेटी की विकास भवन सभागार में बैठक लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी एसएस बिष्ट ने दी। उन्होंने रूड़की से आये गैर सरकारी संगठन हप्पी फमली हैल्थ केयर एण्ड रिसर्च एसोशिएशन के प्रबंधक से कहा कि वे जनवरी में मुख्य रूप से मूकबधिर व मानसिक रोगियों के कैम्प हेतु चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें और समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जनवरी में आयोजित होने वाले कैम्पों की तिथि निर्धारित करें जिससे अभी से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके और जनपद के मानसिक, मुकबधिर व्यक्तियों को कैम्प की तिथि से अवगत कराया जा सके। गैर सरकारी संगठन के प्रबंधक ने बताया कि भारत सरकार ने विकलांगों की 21 कैटगरी निर्धारित की है जिन्हें राज्य में भी लागू करने हेतु जरूरी कदम उठाने होंगे जिसके लिए सरकार को आवेदन किया गया है। उन्होंने बताया कि कई कैटेगरी के विकलांगों हेतु एक हेल्पर भी भारत सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत राज्य में 56 हजार विकलांग चिन्हित किये गये है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जनपद के सभी विकलांगों को चिन्हित करने और उनके प्रमाण पत्र हेतु उन्हें पंजीकृत करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने कैम्पों के आयोजन से पहले शिविरों की तिथि से सभी विद्यालयों, प्रधानों, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्यों सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित करने तथा विद्यालयों के चुनिंदा अध्यापकों की वर्कशाप आयोजित करने के निर्देश एनजीओ प्रबंधक को दिये। उन्होंने अस्थि विकलांगों सहित अन्य विकलांगों के भी प्रारूप तैयार करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पत्र प्रेषण करने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिये। उन्होंने जनपद में आॅटिज्म, मस्तिष्क, अंगघात, मानसिक अपंगता, बहु विकलांग, मूक बधिर सहित अन्य दिव्यांगजनों को भी चिन्हित कर सामाजिक पेंशन से लाभान्वित करने को कहा। उन्होंने एनजीओ प्रबंधक सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिविरों में सभी विकलांगों के प्रमाणपत्र जारी करने हेतु चिकित्सकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी बंशीधर पंत, एनजीओ के प्रबंधक डा.राजीव कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी एनबी बचखेती, जिला कार्यक्रम अधिकारी कामिनी गुप्ता, समाज कल्याण के दीपक गहतोड़ी, निर्भया प्रकोष्ठ की प्रतिनिधि मीनू पंत त्रिपाठी, शिल्पी नरियाल, समिति के सदस्य ब्रिजेश जोशी आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :