विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
कृषक महोत्सव रवि2017 मे प्रदेश के कृषि व उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा प्रदेश सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है।
किच्छा09 अक्टूबर न्याय पंचायत बंडिया मे आयोजित कृषक महोत्सव रवि2017 मे प्रदेश के कृषि व उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा इस समय पूरे प्रदेश में कृषको को जागरूक करने व कृषको की आय बढाने हेतु प्रदेश की 670 न्याय पंचायतो में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है। प्रदेश सरकार द्वारा 05 महिनो मे 50 से अधिक निर्णय किसानो के हितो मे लिए गये है। उन्होने कहा फसल बीमा योजना के अन्र्तगत फसल का मुआवजा किसानो को समय से मिले इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है। उन्होने किसानो का आह्वान करते हुए कहा उत्पादकता को बढाने के लिए वे अधिकारियो व वैज्ञानिको से हमेशा चर्चा करते रहे। उन्होने कहा किसानो की आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए किसानों को क्लस्टर आधारित कृषि को बढावा देना होगा साथ ही पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, फ्लोरिकल्चर, जडीबूटी, रेशम पालन, मत्स्य पालन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होने कहा हम काश्तकारो को व्यापारी के रूप में विकसित करना चाहते है। उन्होने कहा शीघ्र ही कृषि व उद्यान विभाग को एक कर दिया जायेगा। हर अधिकारी एक गांव को गोद लेगा व लोगो को जागरूक करेगा ताकि उत्पादन बढ सके। उन्हंोेने कहा विकास खण्ड व न्याय पंचायत स्तरो पर कृषि यंत्र किराया केन्द्र बनाये जा रहे है जहां किराये के माध्यम से भी कृषको को यंत्र उपलब्ध कराये जा सकेंगे। उन्होने कहा कृषको को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले व बिचैलियो की भूमिका खत्म हो इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा प्रदेश मे कोल्ड रूम व कलैक्शन सेंटर की संख्या बढाई जायेगी साथ ही किसानो को समय से बीज, खाद व कीटनाशक दवाईया उपलब्ध कराई जायेंगी। इस अवसर पर थारू सांस्कृतिक विकास समिति, खटीमा द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड नाटक प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने कहा प्रदेश सरकार किसानो की निरंतर आय बढाने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा पहले किसानो 01 हैक्टेयर पर 37 कुन्टल धान क्रय किया जाता था इसे बढाकर अब 60 कुन्टल कर दिया है। उन्होने किसानो से कहा वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ उठाये। कृषि निदेशक गौरी शंकर ने कहा मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की परिकल्पना 2022 तक किसानो की आय दोगुनी करने हेतु कार्य किये जा रहे हैं। किसानो को खेती के साथसाथ पशुपालन, मत्स्य, डेयरी आदि पर भी ध्यान देना होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा योजनाओ का प्रचारप्रसार किया जा रहा है ताकि आम कृषक योजनाओ का लाभ ले सके। उन्होने कहा गन्ने की खेती को बढावा देने के लिए जिला योजना मद मे 03 करोड की धनराशि रखी गई है। ट्रंच विधि से गन्ना बोने पर मजदूरी का भुगतान कृषक को मनरेगा के अन्तर्गत किया जायेगा। उन्होने कहा गंाव के बेरोजगार युवक व युवतिया कौशल विकास हेतु अपना पंजीकरण कराये ताकि उनको प्रशिक्षित किया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रधान बंडिया अनवर अली द्वारा की गई। इस अवसर पर कृषि मंत्री द्वारा प्रगतिशील किसानो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी, संयुक्त निदेशक कृषि पीके सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, एसडीएम नरेश दुर्गापाल, सलाहकार कृषि मंत्री एनएम मलासी सहित क्षेत्रीय किसान उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, उधमसिंह नगर।