विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
उत्तराखण्ड कूड़ा फेकने एवं थूकना प्रतिषेध अधिनियम 2016 का सख्ती से हो पालन
प्रेसनोट अल्मोड़ा 09 अक्टूबर, 2017(सू0वि0) प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी के0एस0 टोलिया ने नगर पालिका/नगर पंचायतों के आगामी निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची ) को तैयार करने के निर्देश नगर निकायों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार तथा समस्त निकायों के अधिशासी अधिकारियों को दिये गये थे। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 24 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे इस कार्यक्रम को निर्धारित समय अनुसार पूर्ण किया जाना आवश्यक है, जिसके लिये वार्डवार निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु संगणकों की नियुक्ति की जानी है जो घरघर जाकर गणना कर प्रारूप निर्वाचक नामावली को वार्डवार तैयार करेंगेे इस कार्य जाॅच हेतु पर्यवेक्षक भी तैयार किये जायेंगे। प्रभारी जिलाधिकारी ने उक्त अधिकारियों को इस कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि संगणकों से प्राप्त प्रारूप निर्वाचक नामावली का मुद्रण पंचस्थानी चुनाव कार्यालय द्वारा कराया जायेगा। जिसका आलेख्य प्रकाशन निरीक्षण हेतु 22 जनवरी से 01 फरवरी तक उपलब्ध रहेगा इस अवधि में कोई भी मतदाता अपना/अपने परिवार का नाम मतदाता सूची में देख सकेगा। जिसके लिये सूचियाॅ नगरपालिका/नगरपंचायत/तहसील, उपजिलाधिकारी कार्यालय के साथ ही पंचास्थानि चुनाव कार्यालय में उपलब्ध रहेंगी। इसके बाद यदि किसी के नाम में त्रृटि या नाम कटवाना हो तो इस अवधि में उसे ठीक करा दिया जायेगा। ततपश्चात 09 मार्च 2018 को निर्वाचक नामावली का जन सामान्य के लिये अंतिम प्रकाशन किया जायेगा जो वर्ष 2018 में होने वाले नागर निकाय निर्वाचन के लिये प्रयुक्त होगी। इस बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा/नगर पंचायत द्वाराहाट श्याम सुन्दर, तहसीलदार रानीखेत/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चिलियानौला रानीखेत नितेश डागंर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भिकियासैण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि चुनावालय त्रिलोक सिंह नगरकोटी सहित चुनाव कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। अल्मोड़ा 09 अक्टूबर, 2017(सू0वि0) उत्तराखण्ड कूड़ा फेकने एवं थूकना प्रतिषेध अधिनियम 2016 के प्राविधानों का अनुपालन कराने के लिए अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नगर क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचारप्रसार सुनिश्चित करें यह निर्देश नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने आज सिटी सेनिटेशन प्लान की एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि निदेशक शहरी विकास द्वारा समस्त नगर निकायो को प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ रखने के लिए कूड़ा कचरा फैकना एवं थूकने को प्रतिबन्ध किये जाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को इसका लाउडस्पीकर एवं मुनादी के माध्यम से लोगो को जागरूक एवं शहर को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी कराने के लिए निर्देशित किया। नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस अधिनियम में दोषी व्यक्ति को 200 रू0 से 5000 रू0 तक के जुर्माना एवं 06 माह का कारावास हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थान पर कोई भी व्यक्ति कूड़ा कचरा रेत, मिटटी, धूल एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थ सहित थूकना एवं मलमूत्र नहीं कर सकता है दोषी पाये जाने पर उसे दण्डित किया जायेगा। बैठक में उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने अभी तक अपने पालतू कुत्तों के लाइसेंस नहीं बनाये है वे एक सप्ताह के भीतर लाइसेंस बना लें उसके बाद लाइसेंस नहीं बनाने वाले स्वामियों से नियमानुसार जुर्माना वसूला जायेगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि विभिन्न विभागों को मिलाकर एक कमेटी का गठन किया जायेगा जो कूड़ा फैलाने वालो पर गुप्त रूप से नजर रखेगी जिसकी रिर्पोट नगरपालिका को प्रस्तुत कर उसके बाद उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उन्होंने कहा कि सिटी सेनिटेशन प्लान के अन्तर्गत जल संस्थान विभाग पुराने व टूटे पेयजल पाईपो के रखरखाव सहित नालियों में बिछायी गयी पेयजल लाईनो की समस्या निजात दिलाने के लिए आगणन तैयार जल्दी से जल्दी प्रस्तुत करें। इसी प्रकार जल निगम सिवर नेटवर्क हेतु शासन को भेजे जाने वाले प्रस्ताव की वर्तमान स्थिति सहित वर्तमान में सीवरेज नेटवर्क का उपयोग एवं क्षमता का प्रस्ताव भी बनाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि बल्ढौटी में कूड़ा निस्तारण स्थल पर चाहरदिवारी निर्माण का आगणन यथाशीघ्र नगरपालिका को उपलब्ध करायें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि सड़क निर्माण में कूड़े से एकत्रित प्लास्टिक उपयोग की योजना सहित पटाल बाजार में जल प्रबन्धन हेतु प्रस्ताव की वर्तमान स्थिति के बारे में भी अवगत करायें। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ रखने के लिए आगामी 30 वर्षों के लिए योजना बनायी जानी है इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाना होगा। शिक्षा विभाग विद्यालयों में छात्रों को स्वच्छता के बारे में शौचालयों का उपयोग एवं अन्य चीजो के बारे में बतायेंगे। इस बैठक में सभासद अशोक पाण्डे, अघिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर प्रसाद, जिला शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द्र, उप प्रभागीय वनाधिकारी पृृथ्वीराज सिंह बिष्ट, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता दलीप चैधरी, सहायक अभियन्ता जल संस्थान मंजुल महेता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अल्मोड़ा 09 अक्टूबर, 2017(सू0वि0) जनपद मंे नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व ये संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की सहित संयुक्त मजिस्ट्रेट/मेलाधिकारी हरिद्वार सहित अनेक पदो पर रहे है। ये 2013 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विकास भवन में स्थित विभिन्न विभागो के अधिकारियों से जनपद के विभिन्न विकास कार्यों व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक नई कार्य संस्कृति के तहत विकास कार्यों को गति देनी होगी। निर्वतमान मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नागन्याल अपने नये तैनाती उपायुक्त राजस्व परिषद, देहरादून के लिए कार्यमुक्त हो गये है।

डाउनलोड अनुलग्नक :