विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा जारी।
चम्पावत 07 अक्टूबर,17 ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़े के तहत ग्राम द्यूरी में लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संदेश देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक सत्य नारायण ने लोगों को सफाई अभियान घरआंगन से प्रारम्भ करने, बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, कूड़ा करकट हेतु कम्पोस्ट पिट का प्रयोग करने तथा पशुओं को आवास से दूर पशुशाला बनाने को कहा। उन्होंने बच्चों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और ड्राप आउट बच्चों को स्कूल में भेजने को कहा। स्वच्छता पखवाडे में धौन कलस्टर के धौनरौत, सल्ली, सायली के भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एमएस बोहरा ने कहा कि स्वच्छता से मन प्रफुल्ल होने के साथ बिमारियां भी कम फैलती है जिससे लोगों को चिकित्सा कराने की जरूरत नहीं पड़ती और उनके समय व धन की भी बचत होती है। उन्होंने कहा कि घरआंगन के साथसाथ रसोई, नालियां आदि की सफाई जरूरी है जिससे किसी भी हानिकारक कीटों से बचा जा सके। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य रूप से महिलाओं को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, साफसफाई पर विशेष ध्यान देने और समयसमय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण कराने को कहा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.बीएस जंगपांगी ने आवंटित कलस्टर भुमलाई के कोयाटी, मझेडा, भुमलाई में लोगों को संबोधित करते हुए अभी भी पहाड़ी क्षेत्रों में सम्पूर्ण काश्तकारी महिलाओं के सिर पर हैं और आज तक हम महिलाओं के सिर से बोझ कम करने में सफल नहीं हो पाये हैं, इसलिए क्षेत्रीय कार्मिक महिलाओं के सिर से बोझ उतारने के लिए चारा विकास पर विशेष फोकस करते हुए लोगों को खेतों के आसपास ही चारा उगाने तथा चारा पत्ती के पौधों का अधिक से अधिक रोपण करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बंजर खेतों में चारा विकास करने और हर संभव महिलाओं की सहायता करने के निर्देश दिये जिससे महिलाएं बच्चों की साफसफाई, पढ़ाई पर अपना ध्यान दे सकें। आवंटित कलस्टर बमनजौल के ककनई, बुडम, डांडामल्ला व धुरा का भ्रमण करने हुए जिला क्रीड़ाधिकारी आरएस धामी ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने, योजनाओं में आ रहे बदलाव की जानकारी रखने, कृषि, उद्यान, सहकारिता विभाग द्वारा बताई जा रही उन्नत तकनीकी का प्रयोग कर दलहन, तिलहन, फल, सब्जी की खेती को बढ़ावा देने को कहा, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती मिल सके। अर्थ एवं संख्याधिकारी एनबी बचखेती ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत सिमल्टा कलस्टर के सिप्टी, डिगडई, सुयालखर्क, कोयाटी के भ्रमण के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और मनरेगा के अन्तर्गत जरूरतों के आधार पर ग्रामवासियों की खुली बैठक के माध्यम से ही कार्ययोजना तैयार करने को कहा। सिप्टी में जिला विकास अधिकारी ने लोगों को मनरेगा के अन्तर्गत महत्वपूर्ण एवं सभी के लिए उपयोगी कार्यो को प्राथमिकता में रखने और गांव के विकास हेतु बनाई जा रही योजनाओं में गांव के सभी लोगों विशेषकर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने लोगों से कहा कि योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधारकार्ड नम्बर और बैंक खाता जरूरी है इसलिए क्षेत्र में शतप्रतिशत आधारकार्ड बनाने के साथ उसको बैंक पासबुक और राशनकार्ड से लिंक करायें। उन्होंने धनराशि के लेनदेन हेतु भीम एप का प्रयोग करने का तरीका भी ग्रामीण को बताया। ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़े में अधिकारियों द्वारा लोगों को पेयजल की सफाई व टेस्टिंग, व्यक्तिगत स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा योजना, कुपोषण से बचने के उपाय, गंगा गाय योजना, मधुमक्खी, मुर्गी, गाय, भेड़, रेशम कीट पालन आदि योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिला सूचना अधिकारी,चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :