विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
चिकित्सा प्रबन्धन की बैठक सम्पन्न।
रूद्रपुर10 अक्टूबर जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय के चिकित्सा प्रबन्धन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रमुख चिकित्साधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा चिकित्सालय परिसर हर समय साफसुथरा रहना चाहिए व चिकित्सालय मे आने वाले मरीजो को चिकित्सा सुविधा के साथसाथ निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाए। श्री पाण्डेय द्वारा जेनेरेटिक औषधी भण्डार से 500 वायल एन्टी रैबीज क्रय किये जाने पर अपनी सहमति दी। उन्होने कहा प्रत्येक वर्ष 02 ओपीडी कक्षो का सुधार किया जाए। उन्होने कहा चिकित्सालय मे जो फोटो स्टेट मशीन है यदि वो कम लागत पर ठीक होती है तो उसे ठीक करा लिया जाए अन्यथा नई फोटो स्टेट मशीन क्रय की जाए। उन्होने कहा चिकित्सालय मे निर्माण कार्यो हेतु जिला योजना व राज्य योजना मे प्रस्ताव भेजे जाए। श्री पाण्डेय ने कहा चिकित्सालय परिसर मे जो दो दुकाने स्थापित है, उनका निविदा के माध्यम से आवंटन कराया जाए साथ ही ओपीडी कक्षो मे प्राथमिकता के आधार पर एसी क्रय किये जाए। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा चिकित्सालय मे आने वाले सभी मरीजो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्घ कराई जाए। उन्होने कहा मनुष्य जीवन मे स्वास्थ का पहला स्थान है इसलिए स्वास्थ सेवाओ मे कोई भी लापरवाही न की जाए। श्री ठुकराल ने चिकित्सालय मे ओपीडी कक्षो के जीर्णाेधार हेतु 2.50 लाख व शेड बनाने हेतु विधायक निधि से धनराशि देने की बात कही। मुख्य चिकित्साधिकारी आरके पाण्डे द्वारा चिकित्सालय से सम्बन्धित सभी चीजो का विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होने बताया ज0ला0ने0जि0चि0 उधमसिंह नगर से लगते हुए उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखण्ड के जनपदो को भी अपनी सेवाएं प्रदान करता है। उन्होने बताया यह चिकित्सालय 19 लाख से अधिक लोगो को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक भी ली गई व चिकित्सा विभाग के अधिकारियो को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। बैठक मे मुख्य कोषाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद काण्डपाल, प्रमुख चिकित्सधीक्षक अमिता उप्रेती, बीएस सामंत, डा0 नागेन्द्र, अपर मुख्य चिकित्साधीखक डा0 मनीष अग्रवाल, सोमा सिंह, सरोज सिंह ठाकुर, बिन्दुवासिनी, हीरा जगपांकी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, उधमसिंह नगर।