विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा कृषि महोत्सव का उद्घाटन किया गया
भीमताल 10 अक्टूबर 2017 सूचनाद्ध . न्याय पंचायत भीमताल मे आयोजित कृषक महोत्सव रवि.2017 मे प्रदेश के कृषि व उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा इस समय पूरे प्रदेश में कृषको को जागरूक करने व कृषको की आय बढाने हेतु प्रदेश की 670 न्याय पंचायतो में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है। प्रदेश सरकार द्वारा 05 महीनो मे 50 से अधिक निर्णय किसानो के हितो मे लिए गये है। उन्होने कहा फसल बीमा योजना के अन्र्तगत फसल का मुआवजा किसानो को समय से मिले इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है। उन्होने किसानो का आह्वान करते हुए कहा उत्पादकता को बढाने के लिए वे अधिकारियो व वैज्ञानिको से हमेशा चर्चा करते रहे। उन्होने कहा किसानो की आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए किसानों को एकीकृत क्लस्टर आधारित कृषि को बढावा देना होगा साथ ही पशुपालनए दुग्ध उत्पादनए फ्लोरिकल्चरए जडी.बूटीए रेशम पालनए मत्स्य पालन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होने कहा हम काश्तकारो को व्यापारी के रूप में विकसित करना चाहते है। हर अधिकारी एक गांव को गोद लेगा व लोगो को जागरूक करेगा ताकि उत्पादन बढ सके। उन्हंोेने कहा विकास खण्ड व न्याय पंचायत स्तरो पर कृषि यंत्र बैंक बनाये जा रहे है जहां इन बैंको के माध्यम से भी कृषको को यंत्र उपलब्ध कराये जा सकेंगे। उन्होने कहा कृषको को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले व बिचैलियो की भूमिका खत्म हो इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा प्रदेश मे कोल्ड रूम व कलैक्शन सेंटर की संख्या बढाई जायेगी साथ ही किसानो को समय से बीजए खाद व कीटनाशक दवाईया उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होने किसानों से सामुहिक खेती करने के साथ ही चकबन्दी करने का आहृवान किया। इस अवसर पर पांच प्रगतिशील किसानो को पुरस्कृत किया गया। उन्होने भीमताल में एक कोल्ड स्टोरेजए कलैक्शन सेन्टर व प्रोसेसिंग सेन्टर की स्थापन करने की घोषणा कीए साथ ही भीमताल में मण्डी स्थापना हेतु सर्वे कराने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि हम प्रदेश मे एक हजार पटवारी तैनाती करने जा रहे हैए जो किसानो के दैवीय आपदा अतिवृष्टि से होने वाले फसलों के नुकसान का शीघ्र मुल्यांकन करंेगेए ताकि काश्तकारो को समय से बीमा राशि का मुआवजा मिल सके। इस अवसर विधायक भीमताल रामसिह कैडा ने कहा कि कृषि रथांे के माध्यम से गांव.गावं तक कृषि की आधुनिकतम जानकारी पह ुचाने का यह उत्तम प्रयास है। किसानों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। उन्होने कहा कि एकीकृत कृषि से किसानों की आय में अवश्य बढोत्तरी होगी साथ ही कृषक जागरूक होकर समय से योजनाओ का लाभ उठा सकेंगें। अपने सम्बोधन मंे मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र ने कहा कि योजनाओं का वृहद प्रचार किया जा रहा है। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कृषकों को कृषि सम्बन्धित सभी जानकारियां उनके क्षेत्र मंे जाकर कृषि से सम्बन्धित सभी अधिकारियों द्वारा दी जा रही हैए साथ ही जनपद के 44 हजार किसानों को कृषि के साथ ही मनरेगा व अन्य योजनाओं से भी सम्बद्ध किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जनपद में रेशम को बढावा देने के प्रयास किये जा रहे हैए साथ ही टी.टूरिज्म को भी बढाने हेतु जनपद में प्रयास किये जा रहे है। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख गीता विष्टए ब्लाक प्रमुख नरेन्द्र नगर विनीता विष्ट भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज साह ने भी सम्बोधित किया। कृषक महोत्सव में डा0 हरीश विष्टएज्येष्ठ प्रमुख अनिल चनौतियाए भावना मेहराए महेन्द्र अधिकारीए पंकज जोशीए मोहन सिह विष्टए संजीव कुमारए ललित मोहन उप्रेती के अलावा निदेशक कृषि गौरी शंकरए संयुक्त निदेशक पीके सिहए जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामीए परियोजना निदेशक बालकृष्णएकृषि सलाहकार एनएम मुलासीए के अलावा बडी संख्या में काश्तकारए क्षेत्रवासीए कृषि एवं विकास विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाकर किसानों को सरकार की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकरी दी गई। इस अवसर पर कुमायू सांस्कृति कला उत्थान समिति के कलाकारो द्वारा खेती किसानी पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के उपरान्त कृषि मंत्री द्वारा इण्डोडच सेब बागान का निरीक्षण भी किया गया। ............................................................. योगेश मिश्रा उप निदेशक 70550.07008. 98372.30927