विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
शौचालय निर्माण कार्य कराएं परा।
बनबसा 9 अक्टूबर (सूवि), जिन लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु पूरी प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया गया है और लाभार्थी द्वारा अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं किया है उनके शौचालय बनाने तक पेंशन, पेयजल, बिजली आदि की कटौती कर उनसे शौचालय बनाना सुनिश्चित करें। उक्त बात आज पचपकरिया ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़े का निरीक्षण करते हुए अपर सचिव पेयजल (नमामि गंगे) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई डा.राघव लंगर ने स्वजल के प्रभारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों को दिये। उन्होंने ग्राम प्रधान पचपकरिया से कहा कि किसी भी दशा में धनराशि प्राप्त लाभार्थियों से शौचालय बनाना सुनिश्चित करने के साथ जिन लोगों का नाम वर्ष 2012 की बेस लाईन सर्वे में नहीं जुड़ पाया है उनको ग्रामसभा की खुली बैठक में कार्ययोजना बनाते हुए मनरेगा में प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि धनराशि प्राप्त होने के बाद शौचालय न बनाने वाले तथा संबंधित विभाग की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी। उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में व्यवहारिक कठिनाईयों को देखते हुए मैदानी क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश स्वजल को दिये। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्र में 2 लाख की धनराशि से सामुदायिक शौचालय बनाया जायेगा जिसमें 20 हजार की धनराशि संबंधित ग्राम पंचायत को देनी होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सोच में परिवर्तन लाना होगा और मकान के निर्माण के साथ शौचालय निर्माण जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि भवन प्लान में शौचालय का नक्शा अवश्य सम्मिलित करने के निर्देश भी अभियान के दौरान दिये। अपर सचिव ने कहा कि शौचालय निर्माण में जिन लोगों को आधी धनराशि उपलब्ध हुई है वे तत्काल शौचालय पूर्ण करना सुनिश्चित करें जिससे उनको दूसरी किस्त जारी की जा सके। पचपकरिया, बमनपुरी तथा देवीपुरा में आधेअधूरे शौचालयों के निर्माण पर अपर सचिव ने स्वजल प्रभारी को निर्देश देते हुए माह के अंत तक सभी अधूरे शौचालयों को पूर्ण करने और मय फोटो को निर्माण की सूचना से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विकासखंड एवं स्वजल की सत्यापन टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि सत्यापन कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतें। एक एएनएम के पास दर्जनों आंगनबाड़ी केन्द्र होने के सवाल पर उन्होंने जिलाधिकारी को एएनएम हेतु रोस्टर जारी कराने के निर्देश दिये। ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शौचालयों का तत्काल सर्वे कराकर आधेअधूरे शौचालयों को पूर्ण कराने के साथ विभागीय लोगों, प्रधानों आदि की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने शौचालय निर्माण हेतु सरकार की ओर न देखते हुए अपने व्यवहार में परिर्वतन लाने और आत्ममंथन करने को कहा। स्वजल के ब्लाक प्रभारी धीरज जोशी ने बताया कि जिन लोगों द्वारा शौचालय नहीं बनाये गये हैं उनके नाम बेस लाइन सर्वे 2012 की सूची में नाम दर्ज नहीं है और वे लाभार्थी भी सम्मिलित है जिनको पूर्व में धनराशि उपलब्ध करायी गई है। उन्होंने बताया कि बमनपुरी में मात्र 8 शौचालय बनाये जाने शेष हैं जिस पर कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर 9 से 15 अक्टूबर तक होने वाले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह का जनपद में शुभारम्भ अपर सचिव ने किया और पूर्णागिरी देवभूमि उत्थान समिति सांस्कृतिक दल द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ को संदेश दिया। अपर सचिव ने पचपकरिया में पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित सड़क का निरीक्षण किया और कार्य में गुणवत्ता व पारदर्शिता बनाये रखने के निर्देश दिये। ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़े की बैठक में खंड विकास अधिकारी बीएस खाती, मुख्य कृषि अधिकारी सुरेश कुमार, ईई जल संस्थान, ईई पीएमजीएसवाई एके बर्मन, तहसीलदार जोगा सिंह सहित ग्राम प्रधान मीना देवी, आंगनबाड़ी, एएनएम, क्षेत्रीय जनता आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी,चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :