विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में अपर जिलाधिकारी ने ली बैठक।
चम्पावत 09 अक्टूबर, 17 अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा की अध्यक्षता में फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी, 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जिला कार्यालय सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामवलियों पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 10 अक्टूबर को आलेख्य का प्रकाशन किया जायेगा तथा 10 नवम्बर तक दावें आपत्तिया दर्ज की जायेगी। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को निर्वाचक नामावलियों की प्रविष्टियों को ग्राम सभा, स्थानीय निकाय, ग्रामीण कल्याण समूहों के समक्ष पढा जायेगा और बैठक कर नामों का सत्यापन किया जायेगा। 22 अक्टूबर और 04 नवम्बर को राजनैतिक दलों बूथ लेविल एजेंट के साथ विशेष अभियान के दिन दावे आपत्तियो प्राप्त की जायेगी तथा 30 नवम्बर तक प्राप्त दावें आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी, 2018 तक डाटाबेस को अपडेट, फोटोग्राफ मर्जिंग कर मूल नामावली के अंतिम प्रकाशन हेतु पूरक सूची का मुद्रण किया जायेगा तथा 15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, हटाने सही करने तथा एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल में नाम स्थानान्तरण करने हेतु प्रपत्र 6, 7, 8 तथा 8क बीएलओ, सस्ते गल्ले की दुकानों, आगनबाड़ी केंद्रों, बैंकों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, डाकघरों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों आदि में जनसामान्य की सुविधा हेतु उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो 01 जनवरी, 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा हो प्रपत्र प्राप्त कर अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करा सकता है। उन्होंने निर्वाचक नामवली पुनरीक्षण कार्यकम्र के तहत शिक्षा विभाग को स्वीप के कार्यक्रमों के तहत लोगो को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये तथा स्वीप के अन्तर्गत जिनजिन स्थानों में जागरूता अभियान चलाया जायेगा उसकी रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह जिला निर्वाचन कार्यालय को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने राजनैतिक दलों से कहा कि निर्वाचन नामावलियों पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं अद्यावधिक बनाये रखने में राजनैतिक दलों की अहम भुमिका होती है। अतः प्रत्येक राजनैतिक दलों से पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग हेतु बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति करने तथा बीएलए की सूची उपलब्ध कराने की अपेक्षा की जिससे मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण एवं अद्यतन कार्य पूरा किया जा सके। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रानतर्गत किसी अर्ह दिव्यांग का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से न रह जाय इसके लिए बीएलए को निर्देशित करने तथा किसी भी मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में दो बार दर्ज हो तो संबंधित बीएलओ को उसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा। अपर जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को विधानसभा निर्वाचक नामावलि तथा सर्विस निर्वाचक नामावलि की हार्ड एवं साफ्ट कापी निशुल्क दी। बैठक में उप जिलाधिकारी पाटी अनिल सिंह गब्र्याल, सहायक जिला निर्वाचन एमसी जोशी, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक स्वीप, देवेन्द्र पाण्डेय, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि दिनेश चैड़ाकोटी, उत्तम सिंह देउपा, उत्तर उजाला के पत्रकार प्रहलाद सिंह नेगी, संपादक मानेश्वर समाचार जया पुनेठा आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :