विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
क्राॅप कठिंग जारी।
चम्पावत 10 अक्टूबर, 17 अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा के नेतृत्व में कृषि सांख्यिकी विभाग द्वारा ग्राम राकड़ी फुलारा में कृषक नाथ सिंह के खेत संख्या 320 एवं 330 में धान की फसल में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर नियमानुसार ब्ब्म् ।हतप दृडवइपसम ंचच के माध्यम से क्राप कटिंग प्रयोग किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा क्राॅप कटिंग निरीक्षण के दौरान खसरा रजिस्टर, नक्शा आदि भूअभिलेखों की जाॅच की गयी। क्राप कटिंग प्रयोग के परिणामस्वरूप 30 वर्ग मीटर के प्लाट में उक्त खेतों में क्रमशः 7.20 किग्रा ग्राम एवं 7.100 किलो ग्राम धान की बालियाॅ प्राप्त हुई। उत्पादन की यह स्थिति सामान्य है। अपर जिलाधिकारी ने किसानों से कृषि एवं अन्य आवश्यक संसाधनों से सम्बन्धित समस्याओं एवं चुनौतियों की जानकारी प्राप्त कर समाधान हेतु सुझाव देतु हुए कृषकों से क्षेत्रीय फसलों की बुआई करने तथा कृषि कार्य में आधुनिक तकनीकियों का उपयोग करने को कहा। अपर जिलाधिकारी द्वारा सांख्यिकी अधिकारी एवं राजस्व विभाग के कार्मिकों को क्राप कटिंग प्रयोगों की जाॅच ब्ब्म् ।हतप दृडवइपसम ंचच के माध्यम करते हुए शुद्धता एवं गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये गये। अपर सांख्यिकी अधिकारी श्री अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि खरीफ 2016 से क्राप कटिंग प्रयोगों की गुणवत्ता, सुतथ्यता, विश्वसनीयता बढ़ाये जाने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद के पटवारी एवं कानूनगोओं को स्मार्ट फोन आवंटित कर दिए गए हैं। पटवारी एवं कानूनगो के द्वारा क्राप कटिंग प्रयोगों को भारत सरकार द्वारा लाॅच ब्ब्म् ।हतप दृडवइपसम ंचच के माध्यम से क्राप कटिंग प्रयोग सम्पन्न कराये जा रहे हैं। क्राप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आॅकड़ों के आधार पर क्षति, क्षतिपूर्ति एंव फसल बीमा की राशि की गणना की जाती है। साथ ही इन आॅकड़ों का प्रयोग कर तहसीलवार उत्पादन का आॅकलन कर प्रदेश स्तर व देश में विभिन्न फसलों के उत्पादन/उत्पादकता तथा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य डप्छप्डन्ड ैन्च्च्व्त्ज् च्त्प्ब्म्.डैच्द्ध की गणना की जाती है। क्राप कटिंग प्रयोग आयोजित करने हेतु सर्वप्रथम राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) द्वारा चयनित राजस्व ग्राम में पड़ताल की जाती है तत्पश्चात् चयनित फसल विशेष हेतु खेत का चयन कर समयानुसार क्राप कटिंग प्रयोग निर्धारित विधि के द्वारा आयोजित किया जाता है। धान की क्राप कटिंग प्रयोग 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर उसमें धान की बालियों की कटाई कर प्राप्त फसल में से 5.00 कि0ग्रा0 15 दिन सूखने के लिए रख लिया जाता है। इसके पश्चात् दानों की तौल लेकर उत्पादन की गणना की जाती है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चम्पावत सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार गोविन्द प्रसाद, कानूनगो हरीश जोशी, अपर सांख्यिकी अधिकारी, अशोक कुमार, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री जुगल किशोर पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक हरीश चन्द्र जोशी, राजस्व उप निरीक्षक सुन्दर सिंह नेगी, शंकर लाल वर्मा एवं कृषक उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :