विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
एसडीएम ने की छापेमारी।
चम्पावत 10 अक्टूबर,17 घरेलू सिलेण्डरों में गैस के कम होने और ओवर रेट की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा ने आज गैस गोदाम, चम्पावत का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में भरे हुए 52 घरेलू सिलेण्डरों एवं कामर्सियल रैण्डमली कई सिलेण्डरों का अपने समक्ष वजन कराया। घरेलू सिलेण्डरों में 29.700 से 30 किलो गैस मय सिलेण्डर तथा कामर्सियल सिलेण्डरों में 38.5 किलो गैस मय सिलेण्डर के पायी गई। मानकों के अनुसार घरेलू सिलेण्डर में 29.700 तथा कामर्सियल सिलेण्डर में 38 किलोग्राम गैस होनी चाहिए। औचक निरीक्षण में गैस सिलेण्डर तौल कांटा पुराना होने पर उप जिलाधिकारी ने डिजिटल कांटा मंगाकर गैस सिलेण्डरों की तौल की। उप जिलाधिकारी ने पुराने तौल कांटे को तत्काल बदलने और इलेक्ट्रानिक डिजिटल कांटा स्थापित करने, घरेलू गैस सिलेण्डरों का बैक लाॅग पूरा करने एवं डिमांड के अनुसार सिलेण्डरों की तत्काल मांग करने के निर्देश गैस गोदाम प्रभारी को दिये। उन्होंने गैस जनपद में गैस आपूर्ति सुचारू रखने के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गैस गोदाम प्रभारी ने बताया कि आर्मी, एसएसबी, आईटीबीपी तथा नवोदय विद्यालय की प्रतिमाह गैस की अधिक है। उन्होंने बताया कि धरेलू गैस सिलेण्डर की कीमत 681 तथा कामर्सियल गैस सिलेण्डर की कीमत 1250 रूपये है। उन्होंने कहा कि ओवर रेट की शिकायत निराधार है। उप जिलाधिकारी ने घरेलू गैस प्राप्त कर रहे कई उपभोक्ताओं से सिलेण्डर प्राप्त करने हेतु गैस गोदाम द्वारा मांगी गई धनराशि के सम्बन्ध में स्थल पर ही जानकारी चाही, जिस पर उपभोक्ताओं ने सिलेण्डर हेतु 681 रूपये की धनराशि भुगतान करने की बात कही। औचक निरीक्षण में गैस सिलेण्डरों की तौल और भुगतान की जा रही धनराशि निर्धारित रेट के अनुसार सही पायी गई। इस अवसर पर तहसीलदार गोविन्द प्रसाद, कानूनगो हरीश जोशी, राजस्व निरीक्षक हरीश चन्द्र जोशी, राजस्व उप निरीक्षक सुन्दर सिंह नेगी, शंकर लाल वर्मा आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी,चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :