विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सम्भागीय खादय नियंत्रक कुूमायू ललित मोहन रयाल ने पदभार ग्रहण किया
हल्द्वानी 12 अक्टूबर 2017 सूचनाद्ध . शासन द्वारा नवनियुक्त सम्भागीय खाद्य नियंत्रक कुमायू सम्भाग ललित मोहन रयाल द्वारा गुरूवार को पदभार ग्रहण किया तथा सम्भाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियो के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर उनको आश्वासन एवं दिशा निर्देश भी दिये। श्री रयाल द्वारा कुमायू सम्भाग में विभिन्न एजेन्सियोें द्वारा की जा रही धान खरीद की समीक्षा भी की। श्री रयाल ने सम्भाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियो से कहा कि वह पूर्णनिष्ठा एवं तत्परता के साथ सौपे गये दायित्यो का ईमानदारी के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि प्रदेश में खरीफ खरीद सत्र 2017.18 के अन्तर्गत समर्थन मूल्य योजना के 80 हजार मैट्रिक टन तहत धान की खरीद की जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष 74 हजार मैट्रिक टन धान की खरीद कुमायू सम्भाग के जनपद उधमसिह नगर के अलावा चम्पावत के टनकपुर बनबसा क्षेत्र में तथा नैनीताल के भाबर क्षेत्र मंे निर्धारित धान क्रम केन्द्रो के माध्यम से खरीद की जायेगी। उन्होने बताया कि धान खरीद का कार्य अक्टूबर से लेकर फरवरी 2018 के बीच होगी। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा धान खरीदने के लिए समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। जिसके तहत कामन धान 1550 रूपये प्रति कुन्टल तथा ए श्रेणी का धान 1590 रूपये प्रति कुन्टल की दर से क्रय किया जा रहा है। श्री रयाल ने बताया कि धान खरीद का कार्य खाद्य विभाग के अलावा यूसीएफ एवं सहकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए सम्बन्घित विभागो द्वारा सम्बन्धित जनपदो मे क्रय केन्द्र स्थापित किये है। श्री रयाल ने बताया कि धान खरीद के लिए जनपद उधमसिह नगर मंे प्रशासनिक व्यवस्थाये कर ली गई है लेकिन अभी जनपद नैनीताल एवं चम्पावत मे धान खरीद केन्द्र सक्रिय किये जाने अवशेष है। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल टीएन उपाध्याय तथा जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल को निर्देश दिये है कि वह जिलाधिकारियो से समन्वय कर अपने जनपदों मे तत्काल धान क्रय केन्द्रो को सक्रिय कराना सुनिश्चित करें। सभी क्रय केन्द्रो पर आवश्यक बारदाने की व्यवस्थाए नमी मापक यंत्र व कांटो की व्यवस्था सुनिश्चिित कर ली जाए। उन्होने काश्तकारों से अपील की है कि वह धान को तेज धूप मे सुखाने के बाद ही क्रय केन्द्रो पर ले जाएं। नमी युक्त धान नियमानुसार क्रय नही किया जायेगा। ................................................. पे्रस नोट .2 विगत अगस्त माह में अल्मोडा में सम्पन्न हुये सांस्कृतिक दलो के पंजीकरण के परिणाम सूचना विभाग द्वारा घोषित कर दिये गये है। जानकारी देते हुये उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने बताया कि सूचना विभाग द्वारा कुमायू मण्डल मे 100 दलों का आॅडिशन के उपरान्त पंजीकरण किया है। जिसमंे से जनपद नैनीताल 18ए अल्मोडा 32ए बागेश्वर 16ए चम्पावत 5ए पिथौरागढ 13 एवं उधमसिह नगर के 16 दलों का पंजीकरण किया गया है। उन्होने बताया कि यह सभी सूचीबद्ध सांस्कृतिक दल सरकार की जनकल्याणकारी कार्यक्रमो एवं नीतियो का कार्यक्रमो के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे। श्री मिश्रा ने बताया कि चयनित सांस्कृतिक दलों की सूची सम्बन्धित जिला सूचना कार्यालयों में उपलब्ध है। ............................................................. योगेश मिश्रा उप निदेशक 70550.07008. 98372.30927