विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
चकबन्दी पहाडों से पालायन रोकने में हो सकती है मदतगारउनियाल
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या293 नई टिहरी/12 अक्टूबर 2017 प्रदेष के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने जिला कर्यालय सभागर में आयोजित जनता दर्षन के दौरान अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि जनसमस्याओं को प्रथमिकता के आधार पर नियमानुसार निस्तारित करना सुनिष्चित करें साथ ही जनता के साथ सदव्यवहार बनाये रखें ताकि अधिकारी अपनी स्वंय की छावि के साथ सरकार की छावि को भी बनाये रखें। गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में जनता दर्षन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसमस्याओं को सुनते हुए कृषि मंत्री ने मन्दार से म्यूडी लिंक रोड के निर्माण में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में अधि0अभि0 लोनिवि को आवंटित बजट के अनुसार कार्य करना सुनिष्चित करें। इस अवसर पर उन्होने कहा कि खण्डजां सम्पर्क मार्ग से हटकर जनप्रतिनिधि रोजगारपरख कार्यो को प्रथमिकता दें ताकि उत्तराखण्ड के गाॅवों से पलायान को रोका जा सके। मंत्री ने चकबंदी से काष्तकारों को होने वाले लाभा से सम्बन्धित लघु फिल्म ग्रामसभाओं में पेन ड्राइव के माध्यम से उपलब्ध करायें ताकि काष्तकारों को चकबंदी के बारे में वास्तविक जानकारी मिल सके। उन्होने कहा कि सरकार फार्मर मषीन बैंक बनाने जा रही है जिसमें 80 प्रतिषत सब्सडी तथा 20 प्रतिषत लाभार्थी का अंष होगा लेकिन टिहरी में टीएचडीसी द्वारा काष्तकारों का 20 प्रतिषत अंष भुगतान करेगी। उन्होने कहा कि विधायक निधि से पाॅली हाउस तथा मार्जन मनी की धनराषि दिये जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री स्तर पर निर्णय लिया जाना है यदि यह निर्णय होता है तो जनता को कृषि को रोजगार से जोडने के लिए नये आयाम प्राप्त होगें। इस अवसर पर उन्होने जिला चिकित्सालय की व्यवस्था पर सीएमएस को सुधारने के निर्देष दिये। वही उन्होने षिक्षा विभाग को चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के सम्बन्ध में शासन स्तर पर रिर्पोट भेजें इसके अलावा हर विकासखण्ड में 1010 पर्यटन गाॅव बनायेें जायेंगे जिन्हे दीनदयाल होम स्टे योजना से जोडा जायेगा। इस अवसर पर डोबरासारजुला के राकेष चमोली के पुनर्वास प्रकरण पर सीडीओ को निर्देष दिये कि सम्बन्धित अधिकारियों से इस सम्बन्ध में कार्यवाही सुनिष्चित करें। इसके अलावा समाज कल्याण, आरईएस, षिक्षा आदि विभागों के सम्मबन्ध में भी जनप्रतिनिधयों द्वारा मामलें उठाये गये। इस अवसर पर एसएसपी बिमला गुंजियाल, सीडीओ आषीष भटगांई, सीएमओ डाॅ योगेन्द्र थपलियाल, जिला उद्यान अधिकारी डाॅ डीके तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, अधि0अभि0 लोनिवि कमल सिंह नेगी, अधि0अभि0 आरईएस तेजपाल सिंह, पूर्व प्रमुख खेम सिंह चैहान, जिला पंचायत सदस्य रागिनी भटट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद रतूडी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। एस0एम0बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018