विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
गढ़वाल आयुक्त दिलीप जावलकर ने जिले के दूरस्थ ब्लाक पोखड़ा के लखोली गांव का भ्रमण कर लोगों को किया चकबंदी के लिए प्रेरित, कहा कि पलायन रोकने में चकबंदी अहम।
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 11 अक्टूबर 2017, गढ़वाल आयुक्त ने पोखड़ा ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को चकबंदी के कई तकनीकी तथा दूरगामी लाभों की जानकारियां दी। कहा कि चकबंदी से ही पहाड़ों में पलायन व बेरोजगारी पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से स्वैच्छिक चकबंदी अपनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने चकबंदी टीम की ओर से किये जा रहे सर्वेक्षण की सराहना की। ब्लाक के चैबट्टाखाल तहसील अंतर्गत लखोली ग्राम सभा में आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त दिलीप जावलकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने पहाड़ों में लगातार हो रहे पलायन पर चिंता जताई। कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के सापेक्ष पौड़ी में सर्वाधिक पलायन हुआ है। उन्होंने कहा कि पहाड़ में स्वैच्छिक चकबंदी को अपनाकर पलायन तथा बेरोजगारी की समस्याओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पौड़ी जिले के लखोली गांव में सर्वप्रथम चकबंदी प्रक्रिया को शुरू किया गया है। जो कि सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि चकबंदी के लिए चक आदि की प्रक्रिया को डिजिटल आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चकबंदी करने के लिए 90 प्रतिशत से अधिक ग्रामीणों द्वारा सहमति दी गई है। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर से प्राप्त खसरा तथा खतौनियों को त्रुटिरहित करने के लिए बारबार निरीक्षण किया जा रहा है। कहा कि चकबंदी के लिए सभी तकनीकी प्रक्रियाओं को डिजिटल आधार पर किया जाएगा। इस मौके पर चकबंदी विशेषज्ञ अनिल सिंह ने चकबंदी को लेकर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश 16 प्रतिशत से अधिक कृषि योग्य भूमि केवल जोतों में ही बर्बाद हो जाती है। कहा कि रणनीति के तहत हुई चकबंदी में कई हैक्टेयर भूमि को पुनः कृषि के कामों में उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि चकबंदी व बंदोबस्त टीम की ओर से लखोली व अन्य ग्राम सभाओं का चकबंदी के लिए सर्वेक्षण तथा तहसील से प्राप्त खसरा तथा खतौनियों की पूरी तहर से मिलाने करने के बाद ही चकबंदी प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र सिंह रावत तथा लखोली के ग्राम प्रधान वेद प्रकाश ने ग्रामीणों की ओर से स्वैच्छिक चकबंदी अपनाये जाने को सराहनीय बताया। ब्लाक प्रमुख ने लखोली व आसपास के अन्य तीन ग्राम सभाओं के प्रस्ताव चकबंदी के लिए दिये गये। इस मौके पर एसडीाएम सदर केएस नेगी, बंदोबस्त अधिकारी दीवान सिंह नेगी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्कर जोशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह रावत ने किया। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।