विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आज प्रातः 8ः04 बजे जनपद पिथौरागढ़ मुख्यालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए। (माॅक अभ्यास)
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 0596422554 सूवि 13 अक्टूबर ,2017 पिथौरागढ। आज प्रातः 8ः04 बजे जनपद पिथौरागढ़ मुख्यालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने के तत्काल बाद जिला मुख्यालय स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में सभी आई0आर0एस0 प्रणाली के टीम के सदस्य उपस्थित हो गए है। जिलाधिकारी ने भूकंप के तत्काल पश्चात् विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह जनपद की विद्युत व्यवस्था को पूर्ण रूप से बंद कर ली जाय, ताकि भूकंप के पश्चात् टूटे हुए विद्युत तारों से किसी भी प्रकार की घटना न हों। आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचनानुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गयी जिसका केन्द्र बिन्दु जनपद चमोली के हेलंग में रहा। जनपद में पाॅच स्थानों में भूकंप की सूचना प्राप्त होने पर माॅक अभ्यास का कार्य किया गया। जिसमें प्रथम घटना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ालु एवं एन0एन0एम0 प्रशिक्षण केन्द्र बडालु में हुई जहाॅ पर घटना के तुरन्त बाद रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया इसके अतिरिक्त मेडिकल टीम चिकित्सकों के साथ मय दवाइयों के साथ पहुंची। उक्त घटना में कुल 12 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 33 लोग घायल तथा 2 लापता बताए गये। 33 घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया। दूसरी घटना पाण्डेयगांव से प्राप्त हुई जहाॅ पर मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया तथा एक बारातघर के क्षतिग्रस्त होने के कारण एक घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय लाया गया तथा घटना क्षेत्र में 10 मकान क्षतिग्रस्त हो गये थे, घटना क्षेत्र में 10 घायल पशुओं का पशुचिकित्सा विभाग द्वारा घायल पशुओं का उपचार किया गया। तीसरी घटना कृष्णानन्द उप्रेती रा0इण्टर काॅलेज पिथौरागढ़ में हुई जहां पर कुल 450 छात्र तथा 30 शिक्षक एवं कार्यालय स्टाफ था जिसमें विद्यालय में 25 विद्याार्थियों की मृत्यु, 53 गंभीर घायल, 30 घायल छात्रछात्राओं में से कुल 83 छात्रछात्राओं को जिला चिकित्सालय में ले जाया गया। इसके अतिरिक्त 187 छात्रछात्राओं का प्राथमिक उपचार किया गया। चैथी भूकंप की घटना का टास्क कलक्ट्रेट परिसर रहा जिसमें 4 व्यक्ति घायल हो गये थे जिनका प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय में किया गया। पांचवा टास्क सिल्थाम चैराहा या जहाॅ पर एक भवन से 5 घायलों को रेस्क्यू किया गया जिन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। माॅक अभ्यास के पश्चात् सभी आब्जर्वर द्वारा जिला कार्यालय में टास्क के संबंध में जानकारी देने के साथ ही माॅक अभ्यास के संबंध में अपने सुझाव दिए गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार भूकंप माॅक अभ्यास का कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा कि इस माॅक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य है कि जनपदस्तर पर भूकंप जैसी आपदा के पश्चात् राहत बचाव आदि कार्यों हेतु हमारी किस प्रकार की तैयारियां है एवं जिससे कि घटना से निपटा जा सके और कम से कम क्षति जनहानि आदि हो जिलाधिकारी ने कहा कि आज के इस माॅक अभ्यास में जो भी कार्य किये गये है उसका आंकलन के पश्चात् वास्तविक भूकंप, आपदा के समय किस प्रकार से हमें राहत बचाव आदि कार्य संपादित किये जाने है उक्त संबंध में यह माॅक अभ्यास एक सफल अभ्यास रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज की माॅकड्रिल में जो भी कमियां रही है शीघ्र ही उन कमियों को दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज का भूकंप माॅक अभ्यास आदि आर0एस0प्रणाली के माध्यम से किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि माॅक अभ्यास से किसी भी प्रकार की आपदा से किस प्रकार निपटा जा सके उसका अनुभव एवं अभ्यास हो जाता है। माॅकड्रिल के पश्चात् जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी ने सभी आई0आर0एस0 प्रणाली के अधिकारियों के साथ बैठक कर आज के माॅक अभ्यास में किये गये रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा की गयी तथा पंाचों टास्क हेतु तैनात आब्जर्वर से उनके क्षेत्र में किये गये राहत बचाव कार्यों के बारे में जानकारी एवं उनके सुझाव लिए गये। माॅकड्रिल में प्लानिंग चीफ मुख्य विकास अधिकारी वंदना, लाॅजिस्टिक चीफ अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, इन्सीडेंट कमांडर स्टेजिंग एरिया कमांडर पुलिस उपाधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल समेत सेना के आब्जर्वर मेजर जगदीश जोशी, अन्य आब्जर्वर, डा0 आशोक पंत, डा0 गिरीश चन्द्र पंत, डा0 सतीश चन्द्र जोशी, डा0 सरोज वर्मा, जी0एस0कर्नाटक, आब्जर्वर बी0एस0रावत, टास्क बडालू समेत आई0आर0एस0 प्रणाली के अधिकारी आदि उपस्थित थे। माॅकड्रिल में 14 वी वाहिनी आईटीबीपी के कमांडेट अशोक कुमार समेत आईटीबीपी, सेना एस0एस0बी0, रेडक्रास सोसाइटी आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।