विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
भूकम्प से सम्बन्धित माॅक ड्रिल का आयोजन
प्रेस नोट अल्मोड़ा 13 अक्टूबर, 2017 (सू0वि0) अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर आज शासन के निर्देशानुसार जनपद मंे भूकम्प से सम्बन्धित माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी/रिस्पांसिबल आॅफिसर इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आज प्रातः 08ः02 बजे 7.2 तीव्रता का भूकम्प महसूस किया गया जिसका केन्द्र जनपद चमोली के हैलन नामक स्थान था। इसकी सूचना प्राप्त होते ही सर्वप्रथम जनपद मुख्यालय में स्थित सायरन बजाया गया सायरन बजने के तुरन्त बाद जिलाधिकारी सहित इसींडेन्ट रिस्पांस सिस्टम से जुड़े सभी अधिकारी आपदा प्रबन्धन केन्द्र में पहुॅच गये उसके तुरन्त बाद वायरलेस के माध्यम से सभी थानो व तहसीलों को सर्तकता बरतने के निर्देश विशेषकर अल्मोड़ा नगर, रानीखेत और चैखुटिया क्षेत्र पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके तुरन्त बाद स्टेजिंग एरिया में सभी अधिकारियों को सर्तक कर दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद मुख्यालय में जिला पंचायत परिसर, जिला चिकित्सालय, नगरपालिका टैक्सी स्टेण्ड, जी0आई0सी0 लोधिया, और आॅफिसर्स काॅलोनी में भूकम्प से क्षति की सूचना प्राप्त हुई सूचना प्राप्त होते ही राहत बचाव कार्य के लिए 05 टास्क फोर्स सहित, आपदा प्रबन्धन, एस0डी0आर0एफ0, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, होमगार्ड, पी0आर0डी0 के जवानों स्वयंसेवी संस्थाओं, व चिकित्सा टीम को राहत बचाव के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी गयी थी उन्होंने पूर्ण सावधानी के साथ उस कार्य को किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में स्थित स्टेजिंग एरिया में जाकर वहां पर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में माॅक ड्रिल में 10 लोगो की जनहानि, 20 गम्भीर घायल, 59 सामान्य घायल, 06 पशु हानि, 08 पशु घायल, 08 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त, 11 भवन आंशिक क्षतिग्रस्त हुये। 01 व्यक्ति जो गम्भीर रूप से घायल था, को सुशीला तिवारी हास्पिटल हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया। रानीखेत में भी एक मकान ध्वस्त होने की सूचना प्राप्त हुई वहां पर कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान सटेलाइट फोन, डी0एस0पी0टी0 वायरलेस सैटों से सूचना संकलित की गयी। खोज व बचाव कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में उपकरणों उपलब्धता थी इसलिए बचाव कार्य में कोई बाधा नहीं हुई इन पांचो स्थानों पर घायलों को निकालकर उपचार हेतु विभिन्न चिकित्सालयों में भेजा गया। उन्होंने बताया कि प्रभावितो को राहत दिलाये जाने के लिए कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ डिप्टी रिंस्पासिंबल आफिसर पी0रेणुका देवी ने बताया कि भूकम्प की सूचना प्राप्त होते ही सभी थानो व पुलिस चैकियों को सर्तक कर दिया गया था। जिला चिकित्साल के समीप सड़क बाधित होने पर टैªफिक व्यवस्था में भी बदलाव कर दिया गया था। आज की माॅक ड्रिल में, मुख्य विकास अधिकारी/इन्सीडेन्ट कमाण्डर मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी/स्टेजिंग एरिया कमांडर के0एस0 टोलिया, पुलिस उपाधीक्षक आर0एस0 टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, अवधेश कुमार सिंह, रजा अब्बास, तहसीलदार खुशबु आर्या, आपदा प्रबन्धन केन्द्र में प्लानिंग आफिसर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 नरेश कुमार, लाईजिनिंग आफिसर जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, आब्र्जबर मेजर कै0 परवीन, नायक सूबेदार गुरमीत सिंह धामी, सूबेदार गरमेर, अरशद हुसैन, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अधीैक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, उप मण्डलीय अभिन्ता दूरसंचार निगम, जिला सूचना अधिकारी, आपदा प्रबन्धन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट सभागार में आई0आर0एस0 से जुडे अधिकारियों की डीप ब्रीफीेग की जिसमें माक ड्रील में कमियों एवं सुझावों के बारे मेें विस्तृत चर्चा की गयी।