विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी सुशील कुमार ने विभिन्न विभागों को सौंपी मीजिल्स रूबैला टीकाकरण की जिम्मेदारी, कहा जन जागरूकता अभियान के लिए शिक्षा समेत विभिन्न विभाग निकालेगें जन जागरूकता रैली
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 14 अक्टूबर 2017, स्वास्थ्य विभाग की पहल पर आयोजित मीजिल्स रूबैला टास्क फोर्स समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज, सूचना, पुलिस, खेल एवं युवा कल्याण, रेलवे, श्रम एवं रोजगार विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण वन तथा विद्युत समते आदि विभागों से अभियान का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। कहा कि अभियान के तहत जिला तथा ब्लाक स्तर पर जन जागरूकता लाने के लिए 17 अक्टूबर को विभिन्न शिक्षण संस्थानों की ओर से रैली आयोजित की जाएगी। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए शीघ्र ही केलेंडर तैयार करने के भी निर्देश दिये। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने अभियान की तैयारियों को लेकर सभी विभागों तथा टास्क फोर्स समिति को अभी से चाकचैबंद से तैयारियां करने को कहा। उन्होंने कहा कि अभियान को लेकर जिला स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों व विद्यालय प्रबंधन की ओर से शत प्रतिशत टीकाकरण करने को कहा। उन्हांेंने विद्यालयों में पेंटिंग, वाद विवाद, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करने तथा प्रार्थना सभाओं के दौरान मीजिल्स रूबैला टीकाकरण की जानकारी बच्चों को देने को कहा। उन्होंने शिक्षण संस्थानों की ओर से आयोजित रैलियों में जन प्रतिनिधियों को भी शामिल करने को कहा। डीएम ने स्कूल विहीन जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्रों तथा न्याय पंचातयों में टीकाकरण करने की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपी। इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं तथा आईसीडीएस सुपरवाइजर, सीडीपीओ व डीपीओ द्वारा पर्यवेक्षण् एवं माइक्रो प्लानिंग में पूरा सहयोग करने को कहा। ब्लाक स्तर पर ब्लाक टास्क फोर्स समिति की तृतीय बैठक की जिम्मेदारी डीएम ने पंचायती राज विभाग को सौंपी। जिलाधिकारी ने ब्लाक स्तर पर क्षेत्र समिति की बैठकों में तथा जन प्रतिनिधियों को इस राष्ट्रीय अभियान से जोड़ने को कहा। मीजिल्स रूबैला टीकाकरण अभियान की जानकारी घरघर पहुंचाने के लिए डीएम ने सूचना विभाग से केबिल नेटवर्क एवं जिले में उपलब्ध सभी प्रचार माध्यमों तथा दैनिक समाचार पत्रों के अलावा आकाशवाणी तथा बीएसएनएल के एसएमएस के द्वारा भी लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी कन्टोनमंेट क्षेत्रों में अभियान के प्रचार प्रसार तथा बीएसएफ, पुलिस एसएसबी, सीआपीएफ आदि को अभियान की जानकारी पुलिस प्रशासन की ओर से उपलब्ध करायी जाएगी। रेलवे कालोनियों में मीजिल्स रूबैला टीकाकरण का प्रचार प्रसार टिकट, रेलवे की वेबसाइट आदि के माध्यम से भी एमआर टीकाकरण की जानकारी रेलवे विभाग के द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा एनसीसी तथा एनएसएस आदि युवा संगठनों की ओर से एमआर टीकाकरण हेतु युवाओं को प्रेरित किया जायेगा। खेल विभाग एमआर टीकाकरण के तहत कार्यक्रमों की ओडियो मैसेज आदि के द्वारा एमआर टीकाकरण अभियान की जानकारी उपलब्ध करायेंगे। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टीमों के द्वारा भी टीकाकरण की जानकारी लोगों को देने को कहा। डीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मदरसों एवं अन्य अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में टीकाकरण की जानकारी देने तथा मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करने को कहा। श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से सभी उद्योगों, ईंट, चूना भट्टा क्षेत्रों में टीकाकरण करने पर विशेष जोर देने को कहा। वन विभाग को वन गूजर क्षेत्रों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में मीजिल्स रूबैला टीकाकरण अभियान सत्रों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएस राणा ने जिले में अभियान के सफल संचालन के लिए उपलब्ध कर्मचारियों की यथास्थिती का ब्योरा उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि जिले के 15 ब्लाकों में टीकाकरण के तहत प्रथम चरण में 466 तथा द्वितीय चरण में 247 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में टीकाकरण के सफल संचालन के लिए 15 ब्लाकों में 189 एएनएम, 185 वैक्सिनेशन एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले को मीजिल्स रूबैला मुक्त करने के लिए 2020 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर केएस नेगी, पीडी एसएस शर्मा, डीपीआरओ एमएम खान, कार्यक्रम अधिकारी एसके त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक केएस रावत, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनके त्यागी, डा. एचसी मर्ताेलिया, डा. अजीज जौहरी, ईई विद्युत अभिनव रावत, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रीति गौड़ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।