विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडा के समापन एवं जिलाधिकारी डाॅ. आषीष चैहान द्वारा आयोजित कार्यक्रम शुभ दिपावली स्वच्छ दिपावली के तहत जनपद के षहरी क्षेत्र में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक वृहद्ध स्वच्छता अभियान चलाया गया है।
जिला सूचना कार्यालय उत्तरकाषी गंगोत्री भवन कलेक्टेªट परिसर उत्तरकाषी म्.उंपसरू कपदविनाप/हउंपसण्बवउ दूरभाष 01374222213/फैक्स 222213 प्रेस विज्ञप्ति उत्तरकाषी 15 अक्टूबर 2017। ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडा के समापन एवं जिलाधिकारी डाॅ. आषीष चैहान द्वारा आयोजित कार्यक्रम शुभ दिपावली स्वच्छ दिपावली के तहत जनपद के षहरी क्षेत्र में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक वृहद्ध स्वच्छता अभियान चलाया गया है। नगर पालिका क्षेत्र बाडाहाट केे 9 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाने हेतु बांटा गया है। जिसमें प्रत्येक चिन्हित स्थानों पर एक नोडल अधिकारी सहित चार जिला स्तरीय अधिकारी नामित किया गया। स्वच्छता अभियान में करीब 15 कुन्टल जैविक तथा 8.5 कून्टल अजैविक कूडा एकत्र कर नगर पालिका के वाहनों द्वारा निस्तारित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘षुभ दिपावली स्वच्छ दिपावली’’ के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 18 अक्टूबर को जोषियाडा एवं लदाडी में सफाई अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी डाॅ. चैहान ने षहरी टीमों का रामलीला मैदान में बुलाकर उन्हे अपनेअपने आबंटित स्थान में निर्देष के साथ रवाना किया कि स्वच्छता अभियान के दौरान एक भी कूडा दिखनी नहीं चाहिए वे स्वयं उक्त स्थल को निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी स्वयं रामलीला मैदान से संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के साथ सफाई कार्य मंे जुट गये। सफाई करते हुए वे रामलीला मैदान परिसर से सब्जी मण्डी पहुंचे जहां उन्होने मुख्य विकास अधिकारी विनित कुमार एवं संबंधित अधिकारी के साथ सफाई अभियान चलाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सब्जी मण्डी की सफाई करने के दौरान वहां मौजुद चाय एवं सब्जी विक्रेता को अपने इर्द गिर्द सफाई रखने को कहा उन्होने कहा कि दुकान के आस पास गन्दगी पाये जाने पर माननीय उच्च न्यायालक के निर्देष के अनुपालन में स्वच्छता के प्रति कानूनी कार्यवाही किया जायेगा। पांच हजार तक के अर्थ दण्ड के साथ कानूनी कार्यवाही अमल पर लायी जायेगी। उन्होने सब्जी विक्रेता को गीला कूडा आदि के सही निस्तारण हेतु नगरपालिका के सहायोग लेने को कहा। कहा कि कूडा को इधर उधर न फेंके नही पशुओं को यहां खिलाये। इसके बाद जिलाधिकारी नगर पालिका कंम्पलेक्स पहुंचे जहां पुरानी बाईक स्कूटर आदि पाये जाने पर अधिसाषी अधिकारी को निर्देषित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर बाजार परिसर में लावारिस पडे इन वस्तुओं को आम सूचना निकालते हुए मालिक द्वारा न हटाये जाने पर पुलिस के सहयोग से हटवाना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी डाॅ. चैहान सफाई एवं निरीक्षण करते हुए बस स्टेण्ड, प्रसाद टाॅकेज पहुंचे जहां उन्होने अव्यवस्थित ढंग से पडे सामान व परिसर के अन्दर गन्दगी पाये जाने पर अधिसाषी अधिकारी को तत्काल उनको बुला कर सफाई करवाने के निर्देष दिया कहा कि इस प्रकार के गन्दगी से बिमारी आदि फैलने की खतरा बनी रहती है। इस के बाद जिलाधिकारी षुलभ षौचालय पहुंचा जहां उन्होने सफाई व्यवस्था की निरीक्षण के दौरान एक षौचालय सीट क्षतिग्रस्त एवं चैक पाये जाने पर संचालक को कडी फटकार लगाया। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देषित करते हुए कहा कि जिला पर्यटन अधिकारी, नगर पालिका एवं शौचाल संचालक 24 घण्टे में दुरस्त करने को निर्देषित करें। ठीक ने करने पर उनके विरूध अर्थ दण्डात्मक कार्यवाही अमल पर लाये। सफाई करते हुए जिलाधिकारी ताबाखाणी पहुंचे जहां मुख्य षिक्षा अधिकारी एवं मुख्य पुष अधिकारी की टीम द्वारा की गई सफाई की जायजा लिया। सफाई अभियान इन्दिरा कालोनी, जीयोग्रेड वाल के पीछे, ताबाखानी, रामलीला मैदान के तीन स्थान, गंगोरी एवं तिलोथ पुल के दोनों ओर चलाया गया। सफाई अभियान में उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिह नेगी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकरी प्रयलंकर नाथ, डाॅ सकलानी, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, आईटीबीपी सहित स्वयं सेवी एवं स्थानीय लोग भी षामिल थे। बद्री चन्द जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाषी।

डाउनलोड अनुलग्नक :