विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ................ जिलाधिकारी
प्रेस नोट अल्मोड़ा 16 अक्टूबर, 2017(सू0वि0) स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा कही से भी इस तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो उसे गम्भीरता से लिया जायेगा यह निर्देश जिलाधिकारी इवा अशीष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वे 15 दिन के भीतर जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द का स्वयं निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अपर मुख्य चिकित्साधिकारी भी निरीक्षण करेंगे और निरीक्षण रिर्पोट जिलाधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि माह नवम्बर में सभी प्राथमिक एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों का भी निरीक्षण कर वहाॅ पर व्यवस्थाओं एवं कमियों का जायजा लिया जाय। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी उनके क्षेत्रों में ए0एन0एम0 सेन्टरों में औचक निरीक्षण करेंगे। दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजो को चिकित्सालय में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाय। प्रत्येक माह में बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं की भी समीक्षा करें और जिला कार्यालय को भी अवगत कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा किसी भी चिकित्सालय में आवश्यकीय उपकरण या अन्य जरूरी सामान की आवश्यकता है तो तत्काल इसका प्रस्ताव जिला कार्यालय को दें ताकि उस पर क्रय किया जा सके इसके साथ ही बजट पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। इसके अलावा उन्होंने मिजेल्स रूबेला अभियान की समीक्षा की और अभियान में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। अपरजिलाधिकारी के0एस0 टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 निशा पाण्डे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हंयाकी, डा0 ए0के0 सिंह, पी0एस0एस0 जिला अस्पताल प्रकाश वर्मा, टी0डी0 डा0 रैखोलिया, डा0 गौतमी, दीपक भटट सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

डाउनलोड अनुलग्नक :