विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जनता दरबार
कार्यालय जिला सूचना अधिकारीए रूद्रप्रयाग फोनध्फैक्स. 01364.233871 म्उंपसण्पदवितउंजपवदतचह871ध्हउंपसण्बवउ पे्रस नोट.23 रूद्रप्रयाग 16 अक्टूबरए2017सू0वि0द्ध पुराने विकास भवन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा 31 शिकायत दर्ज कराई गई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार में दूर.दराज से फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैंए इसलिए अधिकारी सभी समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका निश्चित सीमा के अंतर्गत निस्तारण करें। कहा कि सरकार का भी यही उद्देश्य है कि आम जनता को अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालयों के चक्कर ना काटने पडेंए बल्कि उनकी समस्याओं का निस्तारण समय पर हो सके। समस्त ग्रामवासी थपलगाँव ने दिनांक 28 सितम्बर को ग्राम सभा में प्रधान के विरूद्व लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की प्रतिलिपि ग्रामवासियों को उपलब्ध कराने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही से ग्रामवासियों को सूचित करने के निर्देश दिए। रूद्रा पब्लिक स्कूलए रूद्रप्रयाग में एलण्केण्जीण् की छात्रा दिव्यांशी ब्लड कैंसर से ग्रसित है। छात्रा के परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण छात्रा के ईलाज हेतु आर्थिक साहयता के लिए विद्यालय के शिक्षक एवे शिक्षिका ने ईलाज के लिए निवेदन किया जिससे आगे ईलाज चलता रहेए इस संबंध में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रा को चिन्हित कर कार्यवाही के निर्देश दिए। नौगांव निवासी अनीता देवी की गर्भवती भैंस की साँप के काटने से मृत्यु होने की शिकायत पर वन विभाग को मुआवजे के लिए कारवाई करने के निर्देश दिए। लोण्निण्विण् ऊखीमठ के अधीन काकड़गाड.जलई मोटरमार्ग को विभाग द्वारा टेडंर के अनुरूप कंटिग न करने की शिकायत पर विभाग को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सारी.चमसिल के वार्ड नण् 07 में हो रहे अवैध खननए मकानों को अवैध खनन से खतरे होने तथा खनन के लिए रोड बनाये जाने की ग्रामवासियों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जाँच के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सभी शिकायतों के संबधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि यदि शिकायतों का निस्तारण तय सीमा के भीतर नहीं हुआ तो संबधित अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार रहेगे। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशीए तहासीलदार शालिनी मौर्यए मुख्य कृषि अधिकारी आरण्पीण्एसण् रावतए समाज कल्याण अधिकारी बीण्एसण् रावतए पशुपालन अधिकारी रमेश नितत्वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीए कर्मचारी सहित फरियादी मौजूद थे। जिला सूचना अधिकारीए रूद्रप्रयाग