विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
रामणी गांव पहुॅचा कृषि रथ, किसानों को दी जानकारी
रामणी गांव पहुॅचा कृषि रथ, कृषकों को दी नई जानकारी चमोली 14 अक्टूबर,2017(सू0वि0) ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडे पर घाट ब्लाक के रामणी गांव में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख कर्ण सिंह की अध्यक्षता में कृषक महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेरी विकास, रेशम, मत्स्य, ग्राम्य विकास, सहकारिता आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा कृषकों/काश्तकारों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कहा कि नई तकनीकी का प्रयोग कर उन्नत किस्म के बीजों से उत्पादन दोगुना किया जा सकता है। इसके साथ ही 2022 तक कृषकों की आय दोगुनी करने पर भी चर्चा के साथसाथ कृषकों के सुझाव लिये गये। इस दौरान कृषकों को सब्जी बीज उत्पादन, पाॅलीहाउस निर्माण, दुग्ध उत्पादन, फल पौध रोपण, फसल बीमा योजना की जानकारी के साथ ही बीज, खाद, उपकरण, दवा व मुर्गी पालन, भेडबकरी पालन, मधुमक्खी पालन आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि रथ प्रभारी जीएस बिष्ट, सहायक निदेशक मत्स्य सुखबीर रौतेला, कृषि प्रभारी मदनपाल चैधरी, पशु चिकित्साधिकारी डा0 नवनीत फोनिया, उद्यान प्रभारी महावीर सिंह रावत, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) अमित कुमार सैनी आदि विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित कृषकों एवं काश्तकारों को विभागीय योजनाओं, क्रिया कलापों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर कृषक करण सिंह, भवान सिंह, शांति देवी, सुलोचना देवी आदि लोग उपस्थित थे। वहीं शनिवार को विकास खण्ड दशोली के ग्वाड गांव में प्रधान विद्या देवी बिष्ट की अध्यक्षता में कृषक महोत्सव का आयोजना किया गया। रथ प्रभारी आलू एवं शाक भाजी अधिकारी धाराजीत सिंह एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों द्वारा गोष्ठी में उपस्थित कृषकों एवं काश्तकारों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कलस्टर खेती, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई तथा खाद, बीज, दवा एवं कृषि उपकरण भी उपलब्ध कराये गये। पशु चिकित्साधिकारी शीबा हुसैन ने लोगों को पशुओं के खुरपका, मुहपका रोगों के विषय में जानकारी दी। इस दौरान स्वजल परियोजना के द्वारा नुक्कड नाटकों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह बिष्ट, विजया देवी, प्रधान बीरेन्द्र सिंह रावत, सुनीता देवी, वार्ड सदस्य माहेश्वरी देवी सहित लगभग 119 काश्तकार मौजूद थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।