विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी डा. आषीष चैहान द्वारा जनपद में चलाये जा रहे शुभ दीपावली स्वच्छ दीपावली अभियान के तहत आज गंगा नदी के तटीय क्षेत्रों एवं जोषियाड़ा आदि क्षेत्रों में वृहद्व स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें 12 कुन्तल कूड़ा एकत्रित किया गया जिसे निस्तारण के लिए भेजा गया।
जिला सूचना कार्यालय उत्तरकाषी गंगोत्री भवन कलेक्टेªट परिसर उत्तरकाषी म्.उंपसरू कपदविनाप/हउंपसण्बवउ दूरभाष 01374222213/फैक्स 222213 प्रेस विज्ञप्ति(2) उत्तरकाषी 18 अक्टूबर 2017 जिलाधिकारी डा. आषीष चैहान द्वारा जनपद में चलाये जा रहे शुभ दीपावली स्वच्छ दीपावली अभियान के तहत आज गंगा नदी के तटीय क्षेत्रों एवं जोषियाड़ा आदि क्षेत्रों में वृहद्व स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें 12 कुन्तल कूड़ा एकत्रित किया गया जिसे निस्तारण के लिए भेजा गया। आज प्रातः जिलाधिकरी डा. आषीष चैहान मणिकार्णिका घाट पहंुचे जहां पहले ही मौजूद मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक ददनपाल, अपर जिलाधिकारी पीएल षाह, वरिष्ठ कोषाधिकारी हिमानी स्नेही सहित जनपद के तमाम जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, इसी दौरान नगरपालिका अध्यक्ष जयेन्द्री राणा भी कार्यक्रम स्थल पर पहंुची। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों की अलगअलग टीम गठित कर नदी तटीय क्षेत्रों, घाटों एवं जोषियाडा में वृहद्व स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की अपर जिलाधिकारी पीएल शाह के नेतृत्व में टीम गठित की, गठित टीम को केदार घाट, गंगा आरती घाट, जड़ भरत घाट आदि नदी तटीय घाटों की स्वच्छता की जिम्मेदारी दी गई। गठित टीम ने नदी तटीय घाटों में वृहद्व स्वच्छता अभियान चलाकर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। वहीं जिलाधिकारी डाॅ. चैहान के नेतृत्व में अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, वन विभाग, निम, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ मणिकार्णिका घाट एवं जोषियाड़ा पुल से लेकर जोषियाड़ तहसील तक वृहद्व स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं उपस्थित जनमानस को दीपावली की शुभकामना दी, कहा कि दीपावली समस्त जनपद वासियों के लिए सुख एवं समृद्वि लेकर आये। उन्होंने कहा कि सभी को दीपावली इको फ्रंेण्डली के रूप में मनानी चाहिए, उन्होंन लोगों को स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित दीपावली मनाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह हम अपने घर को दीपावली के अवसर पर स्वच्छ एवं साफ रखते है उसी तरह अपने आसपास को भी साफ रखना चाहिए। उन्होंने सफाई अभियान को लेकर कहा कि यह पूरा जनपद मेरा एक बड़ा घर है, जिसको स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पुलिस प्रषासन, अध्यक्ष नगरपालिका, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं सहयोगी जनमानस को इस मुहीम में बढ़चढ़कर सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जोषियाड़ा क्षेत्र नगरपालिका क्षेत्र न होने के बाद भी अध्यक्ष नगरपालिका द्वारा सहयोग देने के लिए विषेष धन्यवाद दिया। इस मौके पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि जोषियाड़ा क्षेत्र में बिखरे कूड़े को मषीन द्वारा जिला पंचायत के सहयोग से हटवाने की कार्यवाही करें। वृहद्व स्वच्छता अभियान में अध्यक्ष व्यापार मण्डल सुभाष बडोनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रलयंकर नाथ, पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ठाकूर, जिला उद्यान अधिकारी राकेष तेवतिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी मौहित चैधरी सहित जनपद के अन्य जिला स्तरीय अधिकारी / कर्मचारी, एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित थे। (बद्री चंद) जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाषी

डाउनलोड अनुलग्नक :