विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
राफटिंग के क्षेत्र में और अधिक रोजगार पैदा करने के लिए सरकार, राफटिंग कम्पनियाॅ व अधिकारी मिलकर बनायेगे ठोस नितिअग्रवाल
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या300 नई टिहरी/24 अक्टूबर 2017 पर्यटन पखवाडे के अन्तर्गत विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने षिवपूरी में आयोजित रिवर राफटिंग प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि, वीरो की भूमि के रुप में पूरे देष में जानी जाती है वही उत्तराखण्ड अब पर्यटन के रुप में भी देष व विदेष में अपनी पहचान बना राह है। इस अवसर पर आयोजन समिति को ओर से प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम एक्स हिमालय एडवेन्चर1 को 21 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम कैम्प सी हाॅक बी को 11 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम 51 सौ रु0 के चैक के साथ ही प्रषस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भी विधासभा अध्यक्ष द्वारा वितरित करते हुए प्रतिभागियों के लिए उंचाईयाॅ प्राप्त करने की कामना की। इस प्रतियोगिता में राप्ट एसोसिएषन के अन्तर्गत पंजीकृत 31 टीमों के 200 से अधिक लोगों ने भागीदारी की। मंगलवार को पर्यटन विभाग एवं गंगा रिवर राफटिंग प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रिवर राफटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न राफटिंग कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि यह क्षेत्र रिवर राफटिंग के रुप में विकसित होगा और इस राफटिंग कार्यक्रम में 3 हजार से अधिक लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिल रहा है। उन्होने कहा कि रिवर राफटिंग साहसिक कार्यक्रम में पूरे वर्ष में 10 से 15 लाख पर्यटक इसमें हिस्सेदारी करते है। उन्होने बताया कि सरकार का प्रयास होगा कि एनजीटी मानकों के अनुरुप इस क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं, पंहुच मार्ग व शौचालयों की व्यवस्था कर पर्यटकों की संख्या में इजाफा करने की दिषा में कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि राफटिंग से रोजगार पैदा करने के लिए सरकार, कम्परियाॅ तथा अधिकारी मिलकर ठोस निति बनायेगी ताकि अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिल सके। वही इस क्षेत्र में वन भूमि हस्थान्तरण से सम्बन्धित समस्याओं की शीघ्र ही निस्तारित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आषीष भटगांई ने कहा कि रिवर राफटिंग गाईड प्रषिक्षण के लिए कोटी कालोनी स्थित साहसिक खेल ऐकेडमी के माध्यम से निर्धारित मानकों के अनुसार शासन स्तर पर पहल की जायेगी ताकि इस क्षेत्र में रुची रखने वाले युवाओं को राफटिंग के क्षेत्र में दक्षता प्रदान की जा सके वही इस क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का भी इण्टरनेट के माध्यम से प्रचारप्रसार किया जायेगा। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गंगा नदी रिवर राफटिंग प्रबंधन समिति के बनने के बाद 300 से अधिक फर्जी राफटिंग कम्पनियों पर प्रतिबंध लगा है वही समिति में पंजीकृति कम्पनियों को और अधिक सुविधायें प्रदान की जा रही है। उन्होने कहा कि समिति द्वारा पंजीकरण के दौरान जो भी शुल्क लिया जायेगा उससे इस क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जायेगा। इस अवसर पर रिवर राफटिंग एसोसिएषन के अध्यक्ष देवेन्द्र रावत ने राफटिंग के मानकों के सम्बन्ध में एक मांग पत्र भी विधासभा अध्यकक्ष को सौपा जिसपर श्री अग्रवाल ने यभासम्भव कार्यवाही का आष्वासन दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर लक्ष्मीराज चैहान, प्रधान षिवपूरी विनोद पाण्डेय, व्यापार मंण्डल के उपाध्यक्ष विरेन्द्र गुसांई, विष्व काईकिंग विजेता जाॅहन स्पेनी, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, भीम सिंह चैहान, धर्मेन्द्र नौटियाल, वेदप्रकाष मैठाणी के अलावा बडी संख्या में रिवर राफटर व दर्षक मौजूद थे। एस0एम0बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018