विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जौलजीवी मेले को दिया जाएगा भव्य रूप सीडीओ
ऐतिहासिक एवं व्यापारिक जौलजीबी मेला एवं विकास प्रर्दशनी के सफल आयोजन हेतु रूपरेखा तैयार करने के संबंध में जौलजीबी के पंचायत घर में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री वन्दना की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। आयोजित बैठक के दौरान मेले के आयोजन के सम्बन्ध में उपस्थित जनप्रतिनिधियोंए विभागों से सुझाव लिये गये। मेले में क्षेत्र के स्कूली विद्यालयों के मध्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताऐं आयोजित कर प्रथमए द्वितीयए तृतीय विजेताओं को उचित पुरस्कार दिया जायेगा इसके अतिरिक्त मेले को शान्तीपूर्वकध्भव्य रूप से संपन्न किये जाने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओंए मंच निर्माणए बैरीकैडिंगए साफ.सफाईए चिकित्सा सुविधाए विद्युतए पेयजलए स्टालों का निर्माण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन सुरक्षा एवं शांति व्यवस्थाए परिवहन एवं व्यवस्थाए खाद्यान्न व्यवस्थाए संचार व्यवस्था के साथ ही मेले में अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जौलजीवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में समस्त विभागों के द्वारा विभागीय स्टाॅल लगाए जाएंगे। मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मेला स्थल पर सफाई व्यवस्था नगरपंचायत धारचूला द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला स्थल में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस के जवानों के अतिरिक्त होमगार्डए पीआरडी के अतिरिक्त जवान भी लगाए जाएंगे इसके अतिरिक्त एसएसबी की भी सहायता शांति व्यवस्था बनाने के लिए ली जाएगी। बैठक में वाहनों में ओवरलोडिंग रोकनेए शराब पीकर वाहन चलाने की रोकथाम हेतु पुलिस तथा परिवाहन विभाग को जिम्मेदारी दी गयी ।मेले के दौरान यात्रीओं को टैक्सियों में निर्धारित किराया हेतु एआरटीओ को निर्देश दिये कि वह सभी टैक्सियों में दूरी किराया सूची चस्पा लगाना सुनिश्चित करें मेले में यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराये जाने हेतु उत्तराखण्ड परिवहन निगम की अतिरिक्त बसों का संचालन क्षेत्र में किये जाने के साथ ही एनएचपीसी की भी एक अतिरिक्त बस लगायी जायेगी इस हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को मेले के दौरान 30 किलोवाट का विद्युत संयोजक 12 नवम्बर तक देेने के निर्देश दिये। पेयजल सुविधा मुहैया उपलब्ध कराये जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीडीहाट को निर्देश दिये कि मेले के दौरान विभिन्न स्थानों मंे स्टैण्ड पोस्ट मुहैया कराए जाए और पेयजल टैंक की भी व्यवस्था की जाए। चर्चा के दौरान स्टाल एवं बैरीकैडिंग व मंच निर्माण व्यवस्था की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी धारचूला अधिशासी अभियंता सिंचाइए जल संस्थान डीडीहाट को दी गई। सीएमओ को निर्देश दिए गए कि मेला अवधि के दौरान एक एंबुलेंसए एक फार्मासिस्ट सहित चिकित्सा स्टाफ मेला स्थल में लगाए जाने की व्यवस्था की जाएगी इसके साथ ही उन्होंने मेले में टीकाकरण कराए जाने के भी निर्देश दिए। मेले के दौरान यात्रीओं को साफ स्वच्छ भोजन मिले इस हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वह मेले के दौरान नियमित खाघ पदार्थाें की जांच करेंग एवं पूर्ति विभाग द्वारा मेले के दौरान पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी धारचूला और जिला आबकारी अधिकारी को मदिराए अवैध मदिरा की रोकथाम की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि अवैध मदिरा की बिक्री पर कड़ी नजर रखी जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मेले के आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा और प्रत्येक समिति में एक स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए। बैठक में सीडीओ द्वारा मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही चोरी की घटनाओं की रोकथामए अवैध शराब बिक्री रोकथामए तस्करी की रोकथामए मद्य पदार्थों की रोकथामए ओवर लोडिंग की रोकथाम हेतु लगातार वाहनों का निरीक्षण करने के निर्देश पुलिस क्षेत्राधिकारी धारचूला को दिए गए। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी इसके अलावा हस्तशिल्प बुनकरों की सफलता की कहानियों पर नुक्कड़ नाटक मेले में प्रस्तुत किये जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विकास प्रदर्शनी लगाए जाने का मुख्य उददेश्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाए जाने का है। सीडीओ ने कहा कि लोकल उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने हेतु इन नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान रक्षा मानकों को देखते हुए विद्युत व्यवस्थाए वायरिंग सुचारू की जाए। पेयजल विभाग स्टैण्ड पोस्ट की व्यवस्था करने के साथ ही ड्रेनेज की भी व्यवस्था सुचारू करें। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान प्रतिदिन स्कूली छात्र.छात्रओंए संस्कृति एवं सूचना विभाग के संास्कृतिक दलों द्वारा विभिन्न संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कियें जायेंगे इसके अतिरिक्त मेले में बाहरी कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मेले में प्रत्येक दुकानों में कूड़ादान रखा जाए। उन्होंने कहा कि झूलापुल में भारत नेपाल में आवागमन हेतु रात्रि 10 बजे तक पुल खोले जाने हेतु नेपाल सरकार को नियमानुसार पत्राचार किया जायेगा। उन्होंने बीआरओ को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के दौरान बने गडढ़ों को मेला प्रारंभ होने से पूर्व ही ठीक कर लिया जाए और मेला अवधि के दौरान नियमित सड़क में पानी का छिड़काव किया जाए। मेले हेतु मुख्य विकास अधिकारी सुश्री वंदना ने कहा कि इस ऐतिहासिक एवं व्यपारिक मेले को और अधिक भव्य रूप से मनाये जाने हेतु इस वर्ष मेले में विशेष रूप से आने वाले दर्शकों व जनता को सभी अवस्थापनायेंए सुविधायें बेहतर रूप से जिला प्रशासन पिथौरागढ़ की ओर से मुहैया करायी जायेगी। इसके अतिरिक्त मेले में यहां से सभी उत्पादोंए हस्तकलाए हथकरघा की विभिन्न सामग्रियों को अधिक से अधिक महत्व देते हुए मेले में उपलब्ध कराये जाने के प्रयास किये जायेंगे। बैठक में उपजिलाधिकारी धारचूला राजकुमार पाण्डेयए पुलिस क्षेत्राधिकारी धारचूलाए ब्लाॅक प्रमुख धारचूला नेत्र सिंह कुंवर व्यापार संद्य अध्यक्ष धीरेन्द्र धर्मशक्तू सामाजिक कार्यक्रमा लीला बंग्यालए शकुन्ताल दतालए गा्रम प्रधान दूतीबगड़ कमला देवी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिए विभिन्न विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन खण्ड विकास अधिकारी धारचूला एलण्डीण् जोशी द्वारा किया गया।