विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सीडीओ ने ली रन फाॅर यूनिटी की बैठक
प्रेस नोट फोनध्फैक्स न0. 05964.225549 सूवि 28 अक्टूबर ए2017 पिथौरागढ। स्वण्बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आगामी 31 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन की तैयारी के संबंध में एक बैठक शनिवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री वंदना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। पटेल जयंती के अवसर पर प्रातः 7ः30 बजे स्थानीय रामलीला मैदान से रन फाॅर यूनिटी रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी स्थानीय निजी विद्यालयों के छात्र छात्राएं विभिन्न जनप्रतिनिधिए गणमान्य नागरिक आदि प्रतिभाग करेंगे। रन फाॅर यूनिटीरैलीद्ध स्थानीय रामलीला मैदान से अप्टैक तिराहा होते हुए कलक्ट्रेट में संपन्न होगी। तत्पश्चात् कलक्ट्रेट में सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही शपथ ग्रहणए राष्ट्रीय गान आदि कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। इस अवसर पर प्रातः 10ः30 बजे सभी कार्यालयों में भी शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर सांय 4ः30 बजे पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कार्यालय से पुलिस मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा जो नगर के विभिन्न मार्गों में होते हुए पुलिस लाइन में संपन्न होगी। उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नगरपालिका को नगर क्षेत्रान्तर्गत विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ ही रन फाॅर यूनिटी मार्ग एवं पुलिस मार्च पास्ट मार्ग में सफाई एवं चूना छिड़काव करने और जल संस्थान को मार्ग में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करनेए स्वास्थ्य विभाग को मार्ग में एंबुलेंस की व्यवस्था करने पुलिस विभाग को रन फाॅर यूनिटी के समय मार्ग में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर रक्त दान का भी आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने रन फाॅर यूनिटी में निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं की उपस्थित हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए निजी विद्यालय एसोसिएशन से सहयोग की अपील की। बैठक में सीडीओ ने कहा कि रन फाॅरयूनिटी में कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर सकता है इस हेतु उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम में अवश्य प्रतिभाग करें। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए िक वह प्रत्येक दशाा में रन फाॅर यूनिटी में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे। बैठक में अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिरए जिला क्रीड़ाधिकारीए मुख्य पशुचिकित्साधिकारीए प्रधानाचार्य देवसिंहए निजी विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज जोशीए सचिव नवीन कोठारी पूर्व प्रोफेसर जीत सिंह ज्याला आदि उपस्थित थे। सूवि 28 अक्टूबर ए2017 पिथौरागढ। जनपद पिथौरागढ़ की 44.पिथौरागढ़ए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थापित दो सहायक मतदेय स्थल 88.क राण्प्राण्विण् कासनी एवं 110.क राण्प्राण्विण् भड़कटिया को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्ण मतदेय स्थल बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है इस प्रकार 44.पिथौरागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थलों की संख्या 141 हो गई है। जिला सूचना अधिकारीए पिथौरागढ़।