विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सचिवालय में प्रदेश के खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने खेल महाकुम्भ के सम्बन्ध में बैठक की।
उत्तराखण्ड सरकार मीडिया सेन्टर विधान सभा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभागद्ध देहरादून प्रेस नोट दूरभाषरू 0135.2666767ध्फैक्सरू 2666767 देहरादून 01 नवम्बर 2017मी0से0द्ध प्रेस नोट संख्यारू 02 प्रदेश के विद्यालयी शिक्षाए प्रौढ़़ शिक्षाए संस्कृत शिक्षाए खेलए युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सचिवालय स्थित सभाकक्ष में खेल महाकुम्भ के तैयारियों की समीक्षा के दौरान समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से वार्ता की। इस दौरान खेल महाकुम्भ के व्यापक प्रचार.प्रसार पर बल देते हुए आॅनलाइन पंजीकरण हेतु मोबाइल एप को लांच किया। यह भी निर्देश दिया गया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित आॅफलाइन पंजीकरण फार्मेट को भी पंजीकरण के लिए स्वीकार किया जायेगा। मंत्री ने कहा खेल विभागए शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग के आपसी समन्वय से इस खेल का आयोजन किया जायेगा। न्याय पंचायत एवं ब्लाॅक स्तर पर शिक्षा विभाग आयोजन का नोडल विभाग होगा। जनपद में जिलाधिकारी आयोजन के अध्यक्ष होंगे। प्रत्येक स्तर पर एक समिति का गठन किया जायेगा। न्याय पंचायत एवं ब्लाॅक स्तरए जनपद एवं राज्य स्तर पर आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रत्येक स्तर पर प्रथम 3 विजेताओं के अतिरिक्त 2 अतिरिक्त विजेता भी घोषित किये जायेंगे। इस प्रकार आयोजन के दौरान लगभग कुल 2 हजार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चिन्हीत किया जायेगा। इनकी प्रतिभा का उपयोग आगामी राष्ट्रीय खेलों के दौरान भी किया जायेगा। स्कूल प्रदेश के आई0ए0एस0 अधिकारियों से यह अपेक्षा की कि बच्चों एवं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु इस आयोजन में प्रतिभाग करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में खेल के प्रति माहौल तैयार करना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने हेतु मंच तैयार करना है। इस अवसर पर सचिव खेल डाॅ0 भूपिन्द्र कौर औलखए निदेशक युवा कल्याण एवं खेल प्रशान्त आर्यए उपनिदेशक युवा कल्याण एवं खेल विभाग शक्तिसिंहए समीक्षाधिकारी युवा कल्याण खेल दिशान्त सिंह इत्यादि उपस्थित थे। मनोज श्रीवास्तवए सहायक निदेशकए सूचनाए 9412074595

डाउनलोड अनुलग्नक :