विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 17 वी वर्षगांट के पूर्व दिवस पर हुई मिनी मैराथन
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या331 नई टिहरी/08 नवम्बर 2017 उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 17वी वर्शगांठ के तहत अयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर मिनी मैराथन दौड का आयोजन युवा कल्याण एवं खेल विभाग के तत्वाधान मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर बालक तथा बालिकाओं की सीनियर व जूनियर वर्ग में आयोजित की गई। जो प्रातः 08 बजे सुमन पार्क से आरम्भ होकर राजकीय प्रताप इण्टर कालेज बौराडी के मैदान में सम्पन्न हुई। दौड का षुभारम्भ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आषीश भटगांई ने कहा कि छात्रों को पडाई के साथ ही खेलकूद में भी प्रतिभाग करना चाहिए ताकि जिन खेलों में उनकी अभिरुची है उनके माध्यम से वे अपने क्षेत्र प्रदेष व देष का नाम रोषन कर सकते है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नेगी तथा नगर पालिकाध्यक्ष उमेष चरण गुसांई ने संयुक्त रुप से हरी झण्डी दिखाकर दौर का षुभारम्भ किया। जिसमें सीनियर व जूनियर वर्ग के 150 से अधिक छात्रछात्रओं ने प्रतिभाग किया इसके अलावा सभी अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने भी दौड में पृथक से प्रतिभाग किया। बुधवार को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित मैराथन दौड में सीनियर वर्ग के छात्रों में पीजी काॅलेज के नरेष प्रथम, अजय कुमार द्वितीय तथा मंयक सजवांण बीबीएस तृतीय स्थान पर रहे जबकि राहुल पीजी कालेज चैथे व निखिल चैहान जीआईसी मौलधार पाॅचवें स्थान पर रहे। बालिका सीनियर में मुक्तिका डोभल पीजी कालेज प्रथम, सरस्वती रा0बा0ई0कालेज ने द्धितीय, सपना राणा पीजी काॅलेज ने तृतीय, बा0ई0का0की राक्षी षाह चतुर्त तथा सावित्री 5वे स्थान पर रही। वही बालक जूनियर वर्ग में ऋतिक जना सेन्ट ऐन्थनी पब्लिक स्कूल प्रथम, राहुल थापा, आॅल सेन्ट काॅनवेन्ट ने द्धितीय, अमरजीत खरोला, एनटीआईएस बौराडी तृतीय, इंषंत पंवार एनटीआई पैन्यूला चैथे, आदर्ष विद्यालय के गोविन्द तथा रा0प्र0ई0का0 के रविन्द्र 5वें स्थान पर रहे। बालिका जूनियर वर्ग में रा0बा0ई0का0 बौराडी की छात्रा करिश्मा प्रथम, काजल द्वितीय, अनीसा तृतीय, आॅचल चतुर्थ व मोनिका पांचवे स्थान पर रही। इस मिनी मैराथन में सफल प्रतिभागियों के राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी टिहरी चतर सिंह चैहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी एचएस खत्री, पीडी डीआरडीए भरत चन्द्र भटट, जिला क्रिडा अधिकारी कृश्ण कुमार, विक्रम सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, अविनाष भदौरिया समाज कल्याण अधिकारी, अल्पना हल्दिया सहयाक निदेषक मत्स्य, गंगा भगत नेगी, मोनू नोटियाल, विभिन्न षिक्षण विद्यायलय के प्रधानाचार्य, स्थानीय नागरिकों ने भी षिरकत की। एस0 एम0 बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018