विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया के सामने चुनौतियाॅ विषय पर हुई संगाष्ठी
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या341 नई टिहरी/16 नवम्बर 2017 राश्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना केन्द्र में मीडिया के सामने चुनौतियां विशय पर आयोजित संगोश्टी की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष जय प्रकाष पाण्डेय ने कहा कि दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में जनसमस्याओं को उठाने वाले पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों को मीडिया हाऊस मालिकों की ओर से सुविधायें देने की दिषा में प्रदेष सरकार को अपनी ओर से उचित पहल करनी चाहिए साथ ही स्थानीय प्रषासन मीडिया कर्मियों को समाचर संकलन के दौरा सुरक्षा की व्यवस्था भी मिलनी चाहिए। श्री पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्थम्भ को वर्तमान परिस्थितियों में सषक्त बनाने की आवष्यकता है जिसके लिए केन्द्र व राज्य सरकारों को ठोस कदम उठाने चाहिए साथ ही मीडिया हाऊस मालिकों को मजिठिया आयोग की सिपारिषों को लागू करवाने हेतु सरकार की ओर से भी पहल की जानी चाहिए। जिला सूचना केन्द्र में गुरुवार को राश्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित संगोश्ठी के दौरान वरिश्ठ पत्रकार देवेन्द्र दुमोगा ने कहा कि पत्रकार हमेषा संघर्शो एंव असुविधाओं में कार्य करते है और जनसमस्याओं को बराबर षासन व प्रषासन के सामने लाकर उनका समाधान जनहित में करनवाने का प्रयास करते है लेकिन मीडियाकर्मियों के लिए सरकार को स्वास्थ्य कार्ड, बीमा तथा स्थानीय स्तर पर उनकी चिकित्सा प्रतिपूर्ति के 50 हजार से नीचे के देयको का अधिकार जिला सूचना अधिकारी को दिया जना चाहिए ताकि उन्हे समय पर अपने उपचार की धनराषि मिल सके इसके लिए अलग से बजट का भी प्राविधान किया जाना आवष्यक है। पत्रकारों ने कहा कि प्रेस मान्यता के लिए मानकों में षितलीकरण अपनाते हुए ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को भी प्रेस मान्यता दिये जाने का प्राविधान होना अनिवार्य है ताकि पत्रकारो अपने को सुरक्षित महसूस करने के साथ ही आवागमन की सुविधा मिल सके। गोश्ठी में वक्ताओं ने कहा कि मीडिया द्वारा उठाये जाने वाले जनहित के मामलों पर जिला प्रषासन और षासन स्तर पर कार्यवाही की जानी आवष्यक है तबी चैथे स्तम्भ प्रेस के महत्व को माना जा सकता है। इसके अलावा प्रेस द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन को प्रमुखता से मीडिया द्वारा उठाये जाने से इसका लाभ यहाॅ की जनता को मिला है लेकिन मीडिया कर्मियों के लिए षासन स्तर पर ठोस नीति बनाई जानी चाहिए ताकि पीत पत्रकारिता पर अंकुष लग सके। संगोश्ठी में पत्रकारों ने भ्रश्टाचार सहित कई मामलों पर चर्चा करते हुए कहा कि समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों को कई संकटों से गुजरना होता है तथा उन्हे कदमकदम पर कठिनाईयों का सामना करना पडता है प्रषासन को सामाजिक मुद्दों को मीडिया के माध्यम से उठाने वाले पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समाचार प्रेशण से पूर्व उसकी सत्यता को अनिर्वाय रुप से परखा जाए तथा जनहित में कार्य करने वाले अधिकारियों के मनोबल को बडाने की दिषा में भी महत्वपूर्ण भूमिका मीडिया निभा सकता है। इस अवसर पर पत्रकारों ने जनपद के सुदूर क्षेत्रों में प्रेस संकलन के दौरान देर रात तक जिला मुख्यालय आने वाले पत्रकारों को टीएचडीसी महाप्रबंधक के माध्यम से डेम के उपर आनेजाने की सुविधा मिलनी चाहिए। इस अवसर पर गोश्ठी का संचालन अपर जिला सूचना अधिकारी एसएम बिजलवाण ने किया। गोश्ठी में जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम, पीटीआई के मुकेष रतूडी, अजय कुमार हिन्दुस्तान, राजेन्द नेगी निदेषक सामुदायिक रेडियों हेंवलवाणी चम्बा, जयप्रकाष कुकरेती डीडी न्यूज, जगत तोपवाल हिन्दी खबर, जोत सिंह बगियाल राश्ट्रीय, जगत सागर बिश्ट जैन टीवी, मधुसूदन बहुगुणा दैनिक जागरण, सुभाश राणा, संदीप बेलवाल, विजयदास, मुनेन्द्र नेगी हिन्दुस्तान, ओम रमोला, विजय गुसांई सहित मीडिया व सूचना विभाग के कर्मी मौजूद थे। एस0 एम0 बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018