विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
धार्मिक पर्यटन के लिए शैव तथा वैष्णव सर्किट बनाये जा रहे हैमहाराज
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या346 नई टिहरी/19 नवम्बर 2017 प्रदेष के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बूढाकेदारकेलापीर मन्दिर के दर्षन के उपरान्त उपने सम्बोदन में कहा कि आने वाले भविश्य में बूढाकेदार को 5 वे धाम में रुप मंे षामिल किये जाने की घोशणा की। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में सामान्य पर्यटन के साथ ही साथ धार्मिक पर्यटन के लिए षैव व वैश्णव सर्किट बनाया जा रहा है जिसमें बूढाकेदार को भी षामिल किया जायेगा। उन्होने कहा कि उत्तरकाषी से घूत्तूसोनप्रयाग सहित सीमान्त क्षेत्रों को जोडे जाने के लिए सडकों का निर्माण किया जायेगा इससे जहाॅ एक ओर पर्यटकों को चारधाम यात्रा के दौरान समय की बचत होेगी वही इन सडकों का सीमाओं की सुरक्षा में भी महत्वपूण योगदान रहेगा इसके अलावा मलारीनीतिमाणाहर्शिल सहित सीमान्त क्षेत्रों को भी सडकों से जोडा जायेगा। उन्होने कहा कि गढवालीकुमांउनी बोली को संविधान की 8 वी अनुसूचित में जोडे जाने के लिए सरकार अपने स्तर से प्रयारत है इसके अलावा क्षेत्रीय भाशाओं को प्रोत्साहन देने के लिए टीवी चैनल, नाटक, फिल्म के माध्यम से प्रचारप्रसार की आवष्यकता है। मंत्री ने कहा कि षीतकालीन पर्यटन की दिषा में प्रोत्साहन देने के लिए जोषीमटट के औली क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है ताकि देष ही नही विदेषों से भी पर्यटक इस क्षेत्र में आये। इस अवसर पर मंत्री ने लोक जीवन विकास भारती विद्यालय की छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण पर सस्कृति विभाग की ओर से 21 हजार रु0 की पुरुस्कार धनराषि दिये जाने की भी घोशणा की। मंत्री ने कहा कि पं0दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण पर्यटन योजना के अन्तर्गत होम स्टे योजना को प्रथमिकता के आधार पर स्थानीय लोगो के व्यवसाय से जोडा जायेगा इसके अलावा टिहरी झील में संचालित साहसिक पर्यटन के संचालन के लिए प्राईवेट पार्टनरषीप मोड पर कार्य किया जायेगा ताकि इस क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगो को रोजगार से जोडा जा सके। इस अवसर पर मंत्री ने बूढाकेदारकैलापीर मंन्दिर में पूजा अर्चना के बाद विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्षनी का भी अवलोकन किया साथ ही आयोजित सभा में कहा कि प्रदेष सरकार उत्तराखण्ड में नये पर्यटन स्थलों का विकास करने जा रही है, इस दिषा में कार्य षुरु हो गया है। इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष सोना सजवांण, विधायक घनसाली षक्तिलाल षाह, विधायक गंगोत्री गोपाल ंिसह रावत, क्षे0प्र0 विजय गुनसोला, भूपेन्द्र नगी अध्यक्ष बूढाकेदार मन्दिर समिति, चन्द्र किषोर मैठाणी, सदस्य भाजपा प्रदेष कार्य समिति, आनन्द सिंह बिश्ट भाजपा मण्डल अध्यक्ष घनसाली, चन्दन सिंह पंवार प्रमुख भटवाडी उत्तरकाषी, ग्राम प्रधान बूढाकेदार कैलाषी देवी, ममता नेगी, मीना नेगी, पूर्व प्रधान बूढाकेदार, जिला स्तरीय अधिकारी सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। एस0 एम0 बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018