विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
बेतालघाट मंे पलायन को रोकने के लिए पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एसएस नेगी ने समीक्षा बैठक की
बेतालघाटध्नैनीताल . 23 नवम्बर 2017 सूचनाद्ध . पहाडों से हो रहे पलायन को रोकने तथा उसके कारणो को जानने के लिए उत्तराखण्ड पलायन आयोग द्वारा पलायन पर व्यापक सर्वे कराया जा रहा हैं। यह बात उत्तराखण्ड पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एसण्एसण् नेगी ने गुरूवार को ब्लाक सभागार बेतालघाट में अधिकारियोंए ग्राम प्रधानोंएक्षेत्र पंचायत सदस्योंए स्वयंसेवियों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। श्री नेगी ने कहा कि विगत 10 वर्षो में पर्वतीय जनपदों से लगभग 19 प्रतिशत जनसंख्या का पलायन हुआ है। जिसमें जनपद पौडी और अल्मोडा में पलायन का प्रतिशत बढा है। उन्होंने कहा कि दूरदराज क्षेत्र में रह रहे लोगों को पलायन से रोकने लिए उपायों पर भी मंथन करने की आवश्यकता र्है। उन्होंने कहा कि जो लोग गांव को छोडकर शहर की ओर जा रहे हैं जिससे 10 प्रतिशत भूमि बंजर हो चुकी है उन्होंने जनप्रतिनिधियों से पलायन के कारण और उसे रोकने पर सुझाव आमंत्रित किये। उन्होेने ग्राम विकास अधिकारियों तथा विकास से जुडे अधिकारियों से सर्वे कार्य में सहयोग की अपेक्षा करते हुए लोगों की आय को दोगुनी करने के लिए उन्हें कृषि व अन्य रोजगार से जोडने के लिए प्रेरित करने को कहा। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानोंए क्षेत्र पंचायत सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पलायन के कारण और उसे रोकने पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पहाड में पलायन का मुख्य कारण स्वास्थ्य सुविधाओं का न होनाएदूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों के पद रिक्त होनाएजंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुॅचानाए ग्राम स्तर पर योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन न होनाए असिंचित क्षेत्र में पानी की कमीएजनपद में खडिया आधारित उद्योग स्थापित न होनाए यहां पर बहुतायत मात्रा में उत्पादित लीसा के कच्चा माल का स्थानीय स्तर प्रोसेसिंग का सुझाव दिया । पलायन का मुख्य कारण युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ रोजगार सृजन के अवसर की कमी बताया। अधिकारियों ने पहाड से पलायन को रोकने के लिए शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने की आवश्यकता बताई। इसके लिए दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयो में शिक्षकों की नियुक्ति होना जरूरी बताया। अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्यएशिक्षा को जरूरी बताते हुए यहां दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में रोजगार की सम्भावना व न्याय पंचायत स्तर पर फलएसब्जीए दूध के विपणन की व्यवस्थाएकच्चा माल के डिहाईडेशन प्लान स्थापित करनेए जनपद में नाशपाती का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है लेकिन कोल्ड स्टोरेज स्थापित न होने पर किसानों को उसका उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि जनपद में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए पर्यटन स्थलों के सुधारीकरण के लिए कार्य करने की आवश्यकता बताई। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा पलायन को रोकने के लिए अनेक सुझाव दिये गये। जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुख.सुविधाओं की कमी व आजीविका के सीमित संसाधनों का होनाए आरामदायक जीवन जीने की लालसा ही पलायन का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने व पलायन कर चुके व्यक्तियों के पुनः पहाड़ों पर प्रवास के लिए दुर्गम क्षेत्रों में भी आधुनिक सुख सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही राज्य की सामाजिकए आर्थिकए धार्मिक एवं सांस्कृति विरासत को और अधिक मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि कृषिए पशुपालनए जड़ी बूटी उद्योग व पर्यटन व्यवसाय को आधुनिक रूप में विकसित कर के ही पलायन को रोका जा सकता है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य पीसी गोरखाए ग्राम प्रधान नन्दीदेवीएदीवान सिहएचन्द्रशेखर आर्यए कमलादेवीए बीना बेलवालएजिला अर्थसंख्याधिकारी ललित मोहन जोशीएसहायक विकास अधिकारी केएस काण्डपालएबीएस विष्ट के अलावा ज्योति जलालए मीरा मेहराए ललिता पाण्डेयए रेखा देवीए रेखा बोहराए हेमा देवीए हरेन्द्र सिहए धनादेवीए अन्जू विष्टए नीमा रावतए चम्पा विष्टएमनोरमा देवीए जया भण्डारीएकमला जोशीए तारा देवी के अलावा बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। .............................................. योगेश मिश्रा उप निदेशक सूचना 7055007008.9837230927