विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक सम्पन्न।
रूद्रपुर 27 नवम्बर जनपद मे गठित पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा पशु सेवा व गौ सेवा करना सबसे बडा धर्म है, इसलिए सभी लोग निःस्वार्थ भाव से पशुओ पर हो रहे क्रुरता के मामलो को रोकने के लिए आगे आये। उन्होने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कहा पशु क्रुरता निवारण एवं समस्त पशुओ पर दया करने हेतु आमजन को जागरूक करने के उद्ेश्य से सार्वजनिक स्थानो पर पम्पलेट, फ्लैक्सी बोर्डो तथा गोष्ठियो का आयोजन किया जाए। उन्होने कहा जनपद के पंजीकृत गौसेवा सदनो मे सौर उर्जा संयत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होने कहा पशु तस्करी को रोकने के लिए नगर निगम, नगर पालिका समयसमय पर अभियान चलाये। उन्होने कहा बीमार पशुओ के देख रेख हेतु जनपद मे काजी हाउस बनाने व एनीमल बर्थ कंट्रोल के कैम्पसो के निर्माण हेतु नगर निगम, नगर पालिका के अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व गौसदन के पदाधिकारी संयुक्त निरीक्षण कर जगह चिन्हित करे। उन्होने कहा जनपद मे जिन स्थानो मे पशु बाजार लगाये जाते है, वहंा सभी सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए अपर मुख्य अधिकारी जिपं व नगर पालिका के अधिकारी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। आॅक्सीटोशिन के इंजेक्शन के दुरूपयोग पर चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा इसके दुरूपयोग को रोकने हेतु समयसमय पर आकस्मिक निरीक्षण किये जाए। उन्होने आॅक्सीटोशिन के प्रयोग पर पकडे जाने पर पशु स्वामी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। बैठक मे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जीएस धामी द्वारा पशु क्रुरता को रोकने के लिए अनेक सुझाव दिये गये। बैठक मे पशु चिकित्साधिकारी डा0 राजीव सिंह, डा0 सीएस खडायत, डा0 संजीव पंत, डा0 जितेन्द्र कुमार, गौसेवा के आनन्द तिवारी, आत्मा राम पाल, रमेश चतुर्वेदी, मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह, पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी उधमसिंह नगर।