विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
खेल महाकुम्भ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का मिलेगा मौकासुबोध
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या361 नई टिहरी/27 नवम्बर 2017 उत्तराखण्ड खेल महाकुम्भ की जनपद स्तरीय पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का षुभारम्भ करते हुए प्रदेष के कृशि, उद्यान, कृशि षिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि खेलों के माध्यम से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा साथ ही अपने क्षेत्र के साथसाथ प्रदेष व देष का नाम भी रोषन करेंगे। श्री उनियाल ने कहा कि पढाई के साथसाथ खेलों के प्रति भी अभिरुची होनी आवष्यक है ताकि षारीरिक रुप से स्वास्थ्य रहने के साथ ही अन्य विकास के कार्यो में भी सहायोग प्रदान कर सकेंगे। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित बौराडी स्टेडियम में युवा कल्याण एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पाॅच दिवसीय खेल महाकुम्भ का ध्वजारोहण तथा बच्चों के मार्च पास्ट की सलामी के साथ ही प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ इस खेल महाकुम्भ के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न आयु वर्ग की खेल प्रतियोगिताओं में षिरकत करें ताकि सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में षिरकत कर सकें। इस अवसर पर मंत्री ने बाॅलीबाल प्रतियोगिताओं में राश्ट्रीय स्तर पर तीन बार प्रतिभाग करने वाली छात्रा कुमारी नीलम को खेल महाकुम्भ की मषाल सौपते हुए कहा कि ये प्रतियोगितायें पूरी पारदर्षिता के साथ सम्पन्न करायी जाए। इस अवसर पर मंत्री ने मार्च पास्ट में जौनपुर विकासखण्ड के छात्रछात्राओं के उत्कृश्ट प्रदर्षन पर 5000 रु0 का नगद पुरुस्कार दिया। मंत्री ने कहा कि खेलों के दौरान अनुषासन का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए क्योकि अनुषासित बच्चे ही भविश्य में नये आयाम प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा 17 वर्श की आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की 800 व 600 मी0 की दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाले घनसाली विकासखण्ड के राइका ढांगी के छात्र मानोज बिश्ट तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाली कुमारी दीपिका राइका पलेटी डोबलियालों की देवप्रयाग को एकएक हजार रु0 का नगद पुरुस्कार मंत्री ने प्रदान किया। इसके साथ ही नगर पालिकाध्यक्ष ने भी मनोज बिश्ट को 500 रु0 की नगद धनराषि प्रदान की। इस अवसर पर मंत्री अण्डर10 के बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए उनके बीच जा पंहुचे। जनपद के सभी 9 विकासखण्डों से आये विभिन्न आयु वर्ग अण्डर10, 14 तथा 17 वर्श के छात्रों के द्वारा षिरकत की जा रही है, इन पाॅच दिवसीय प्र्रतियोगिताओं में एथलेटिक, खोखो, कबडडी, उॅची कूद, लम्बी कूद, बेटमेंटन, टेबल टेनिस, चक्का फेंक, भाला फेंक आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही है जिसके तहत जिलों के सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर 3 से 13 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले खेल माहकुम्भ में षिरकत करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री ज्ञान सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नेगी, मुख्य विकास अधिकारी आषीश भटगांई, नगर पालिकाध्यक्ष उमेषचरण गुसांई, जिला पंचायत सदस्य रागिनी भटट, डीसीबी के अध्यक्ष अनुसुया प्रसाद नौटियाल, पूर्व प्रमुख थौलधार खेम सिंह चैहान, ज्येश्ट प्रमुख चम्बा नरेन्द्र रमोला, पूर्व प्रमुख जाखणीधार अनिता कंडियाल, जिला उपाध्यक्षा भाजपा विनोद रतूडी, जिला युवा कल्याण अधिकारी हरेन्द्र सिंह खत्री, जिला खेल अधिकारी कृश्ण कुमार के अलवा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, व्यायाम षिक्षक, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तथा भारी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी उपस्थित थे। एस0 एम0 बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018