विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिला स्तर पर खेल महाकुम्भ के द्वितीय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या364 नई टिहरी/28 नवम्बर 2017 उत्तराखण्ड खेल महाकुम्भ 2017 के तहत जिला मुख्यालय बौराडी स्टेडियम में पाॅच दिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न आयु वर्ग के बालकबालिकाओं में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को जिलाधिकारी सोनिका ने पुरुकृत कर सम्मानित किया वही युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न विकासखण्डों के प्रतिभागियों के लिए आयोजन स्थल पर षौचालय, सफाई व्यवस्था एवं मैदान में पानी का छिडकाव न करने पर सम्बन्धित अधिकारी को कडी फटकार लगाई। साथ ही समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिये साथ ही खेल के सफल आयोजन हेतु नामित विभिन्न समितियों को दिये गये दायित्वों पर भी कडी नजर रखने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने विभिन्न विकासखण्डों से आये टीम प्रभारियों को निर्देष दिये कि वे अण्डर10 से 17 तक सभी बालकबालिकाओं की सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को बनाये रखने में सहयोग करें। मंगलवार को खेल महाकुम्भ के दूरसे दिन जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल पर पंहुचर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विभिन्न विकासखण्डों से अण्डर10, 14 तथा 17 आयु वर्ग के बालकबालिकाओं के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने मैदान में बने षौचालयों में पसरी गंदगी व बन्द षौचालयों को नियमित रुप से सफाई व पानी की व्यवस्था करने के निर्देष दिये वही उन्होने बच्चों से कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने भोजन स्थल पर सफाई व कूडा निस्तारण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने स्पश्ट किया कि षासन द्वारा खेल महाकुम्भ के सफल आयोजन हेतु प्रर्याप्त धनराषि उपलब्ध करायी गई है जिसके तहत प्रतिभागी बच्चों के लिए रहने, खाने के अलावा अन्य व्यवस्थायें जिसमें पुरुस्कार आदि षामिल है कि प्रर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देष दिये है। खेल महाकुम्भ के दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को जिलाधिकारी ने पुरुस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अण्डर17 बालिका वर्ग 3000 मीटर की दौड में नरेन्द्रनगर की किरण प्रथम स्थान, षालिनी द्वितीय स्थान तथा रविता तृतीय स्थान पर रही वही 3000 मी0 की दौड बालक वर्ग में विकासखण्ड भिलंगना के मनोज ने प्रथम, मनवीर नेगी द्वितीय तथा सुभाश तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा 200 मी0 बालक वर्ग दौड में चम्बा के प्रवेष प्रथम, प्रतापनगर के आजाद द्वितीय तथा नरेन्द्रनगर के कुलदीप तृतीय स्थान पर रहे। 17 वर्शीय बालिका वर्ग बेटमेंन्टन प्रतियोगिता सिंगल में नरेन्द्र की अपूर्वा प्रथम, चम्बा की षिवानी द्वितीय तथा भिलंगना की पूजा गिरी तृतीय स्थान पर रही वही डबल्स में अपूर्वा व संजीवनी नरेन्द्रनगर प्रथम, बालक वर्ग बेटमेंन्टर सिंगल में भिलंगना के अंकित प्रथम स्थान पर रहे जबकि अण्डर10 बालिक वर्ग की लम्बी कूद में प्रतापनगर की पिंकी प्रथम, भिलंगना की सलोनी द्वितीय, कीर्तिनगर की विद्याबाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर17 बालक वर्ग लम्बी कूद में नरेन्द्रनगर के कुलदीप प्रथम, कीर्तिनगर के रविन्द्र द्वितीय एवं देवप्रयाग के अभिशेक तृतीय स्थान पर रहे। बालिक वर्ग में भिलंगना की सोनम प्रथम, चम्बा की अंषी द्वितीय, देवप्रयाग की मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर17 बालिबाॅल प्रतियोगिता में चम्बा विजेता तथा देवप्रयाग उपविजेता रहा। खेल प्रतियोगिताओं में अण्डर17 उंची कूद बालक वर्ग में चम्बा के साहित प्रथम, जाखणीधार के अमन द्वितीय, भिलंगना के मुसाहिब तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह बालिका वर्ग लम्बी कूद में भिलंगना की पूजा गिरी प्रथम, चम्बा की राधिका द्वितीय, नरेन्द्रनगर की कल्पना तृतीय स्थान पर रही। अण्डर10 बालिका वर्ग कब्बडी में भिलंगना तथा प्रतापनगर उपजिविजेता रही। अण्डर17 बालिका वर्ग रिलें दौड में नरेन्द्रनगर प्रथम, चम्बा द्वितीय तथा कीर्तिनगर तृतीय स्थान पर रहा। अण्डर17 बालक वर्ग कब्बडी प्रतियोगिता में जौनपुर प्रथम, कीर्तिनगर द्वितीय तथा चम्बा तृतीय स्थान पर रहा। खोखो प्रतियोगिता बालक वर्ग में चम्बा प्रथम, प्रतापनरगर द्वितीय तथा नरेन्द्रनगर तृतीय स्थान पर रहा। अण्डर17 बालिका वर्ग खोखो में थौलधार प्रथम, चम्बा द्वितीय तथा जाखणीधार तृतीय स्थान पर रहा। अण्डर10 बालिका खोखो में चम्बा प्रथम, प्रतापनगर द्वितीय, भिलंगना तृतीय स्थान पर रहा। जबकि बालक वर्ग अण्डर 10 में नरेन्द्रनगर प्रथम, चम्बा द्वितीय तथा भिलंगना तृतीय स्थान पर रहा। 1500 मीटर बालक वर्ग दौड मंे भिलंगना के मनोज प्रथम, चम्बा के रोहित द्वितीय तथा कीर्तिनगर के देवेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आषीश भटगांई, जिला युवा कल्याण अधिकारी एचएस खत्री, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अजयपाल असवाल, सुरेष गुसांई, पंकज तिवारी, संजय लिंगवाल, श्रीमती ममता भटट, रविन्द्र राणा, यषपाल रावत, कमलनयन रतूडी, मुकेष उनियाल, किषोर सिंह रावत के अलावा विभिन्न विकासखण्डों के टीम प्रभारी एवं प्रतिभागी उपस्थित थे। एस0 एम0 बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018