विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
वार्षिक दुग्ध अधिवेशन में दुग्ध विकास मंत्री डा0 धनसिह रावत ने कहा कि श्वेत कान्ति कंे लिए प्रदेश प्रगति हासिल कर रहा है।
लालकुआं/हल्द्वानी 04 दिसम्बर 2017 नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में आज 67, 68 व 69वें संयुक्त वार्षिक निकाय अधिवेशन का शुभारंभ दुग्ध विकास मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत, सांसद भगत सिंह कोश्यारी, क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का और दुग्ध संघ के अध्यक्ष भरत सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया। दुग्ध संघ परिसर में आयोजित सामान्य निकाय अधिवेशन में नए वित्तीय वर्ष 2018 व 19 के लिए 167 करोड़ 48 लाख रुपये का बजट प्रस्तुत गया। इस वर्ष दुग्ध संघ ने 59 लाख 93 हजार रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया। कार्यक्रम में सर्वाधिक 62 हजार 165 लीटर दूध का उत्पादन करने वाले दुग्ध उत्पादक राजेन्द्र सिह नगरकोटी को गोकुल श्री पुरस्कार से सम्मानित करते हुये उन्हे 11 हजार की नगद धनराशि तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके साथ ही भवानी दुग्ध समिति चोरगलिया को सर्वाधिक 4 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करने तथा मंगोली दुग्ध समिति को 33 लाख की दूध की आपूर्ति करने पर सम्मानित किया गया। सम्मान श्रंखला में सर्वाधिक आंचल दूध एवं आंचल दुग्ध पदार्थो की ब्रिकी करने पर कठघरिया के भीम सिह देउपा तथा राशन रौसलिंग के क्षेत्र मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा देवी को भी सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ ने श्वेत क्रांति के क्षेत्र में जो प्रगति हांसिल की है वह अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रदेश के अन्य दुग्ध संघों को भी नैनीताल दुग्ध संघ से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने जनपद के समस्त दुग्ध उत्पादकों को शुभकामनाएं भी दी। अपने सम्बोधन में दुग्ध विकास एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा पहाडी क्षेत्रों में पायी जाने वाली बद्री नस्ल की गाय के संरक्षण के लिए योजना संचालित करने का सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। सरकार द्वारा दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 1.25 लाख दुग्ध उत्पादक परिवारो को सीधे आर्थिक लाभ पहुचाया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रदेश की सभी दुग्ध समितियों को कम्प्यूटराइज्ड किया गया है तथा दुध की गुणवत्ता जांचने के लिए लैक्टोमीटर उपलब्ध कराये गये है। उन्होने बताया कि किसानो की आय दोगुना करना हमारा लक्ष्य हैै। प्रदेश मे वित्तीय अनुशासन और प्रबन्धन को शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है। पशुपालको को पशुधन बीमा येाजना से कवर करने का निर्णय लिया गया है। गंगा गाय महिला डेयरी योजना के तहत वर्ष के अन्त तक 1040 महिलाओ को लाभान्वित किया गया है। पर्वतीय क्षेत्र के दुग्ध समिति सचिवो को प्रति लीटर 50 पैसे प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत दुधारू पशु ऋण दिये जाने का निर्णय भी सरकार द्वारा लिया गया है। सभी दुग्ध समितियो द्वारा दुग्ध उत्पादको को डिजिटल भुगतान कराने का निर्णय भी लिया जा चुका है। श्री रावत ने बताया राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों को बकाया 4 चार रूपया दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया गया है, शेष बची राशि का भी जल्द भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुग्ध विकास विभाग प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों के उत्थान के लिए कृत संकल्प और विभिन्न योजनाये शुरु कर प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित कर रहा है। अधिवेशन में क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुग्ध विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार अच्छा काम कर रही है उन्होने कहा कि ग्रामीण दूध डेरियां भी नए व उच्च आधुनिक तकनीकों से लैस की जा रही है ताकि उच्च गुणवत्ता युक्त दूध और दुग्ध पदार्थ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा सके इस दौरान उन्होंने आँचल ब्रांड को एक विश्वसनीय ब्रांड बताया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए दुग्ध संघ के अध्यक्ष भरत नेगी ने कहा कि दुग्ध संघ ने वर्ष 2018 और 19 के लिए 167 करोड़ 48 लाख का बजट प्रस्तावित किया है। साथ ही दुग्ध संघ ने इस वर्ष 59 लाख 93 हजार रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। उन्होंने ग्रामीणों से दुग्ध व्यवसाय से जुड़े जानवरों का बीमा करवाने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप विष्ट,यूसीडीएफ के चेयरमैन राजवीर सिंह, राज्य सहकारी बैक चेयरमैन दान सिंह रावत, उत्तराखंड कोआपरेटिव फेडरेशन के अध्यक्ष घनश्याम नौटियाल, रुद्रप्रयाग के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, प्रबंधक निदेशक संजय कुमार खेतवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष राम बाबू मिश्रा, अध्यक्ष दुग्ध संघ धन सिंह नेगी, नवीन तड़ागी, भावना भट्ट, कुंवर सिंह गोसाई, तिलक गंभीर, सामान्य प्रबन्धक अजय क्वीरा, उपाध्यक्ष रविन्द्र रैकुनी, सदस्य लाल सिंह धपोला, मुकेश बोरा, करणवीर सिंह, विमला बेलवाल, कलावती देवी, हरीश देउपा, महेश चंद्र जोशी, दिनेश खुल्वे,पीके मनराल,गंगा भटट, सहित भारी संख्या में दुग्ध उत्पादक, एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। योगेश मिश्रा उप निदेशक सूचना 70550070089837230927