विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
स्टाॅफ बैठक
उत्तराखण्ड सरकार कार्यालय जिला सूचना अधिकारीए रूद्रप्रयाग फोनध्फैक्स न0. 01364.233871 म्उंपसण्पदवितउंजपवदतचह871ध्हउंपसण्बवउ पे्रस नोट.17 रूद्रप्रयाग 07 दिसम्बरए 2017सू0वि0द्ध राजस्वध्प्रशासनिक अधिकारियों की माह दिसम्बर 2017 की मासिक बैठक जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिेकारी ने कहा कि राजस्व पुलिस क्षेत्र में हो रही घटनाओं की जानकारी राजस्व पुलिस से प्राप्त होने के बजाय मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही है। घटनाओं की सूचना पटवारी उपजिलाधिकारी को दे व सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को पहुँचनी चाहिए। घटनाओं की जानकारी किसी अन्य के माध्यम से पायी गई तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। लम्बित राजस्व वाद के निस्तारण मंे जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को तेजी लाने के निर्देश दिए। अमीन द्वारा धीमी गति से वसूली करने व नायब तहसीलदार को लम्बित वाद की जानकारी न होने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी बैठक में उपजिलाधिकारी को अपने स्तर से अधीनस्थ के प्रकरण की समीक्षा कर बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। भू राजस्व पर अवैध रूप से अतिक्रमण के सम्बन्ध में चल रहे वाद के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को तीन माह के भीतर वाद निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में अमीन द्वारा बताया गया कि एक ही बैंक द्वारा डिफाल्टर को तीन.चार बार ऋण दिया गया है। इस सम्बन्घ में जिलाधिकारी ने सम्बधित बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक को पत्र लिखकर अवगत कराने को कहा। बैठक में अनुपस्थित नगरपालिका व जिला पंचायत को शाम में बुलाने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिए। समस्त उपजिलाधिकारी को वाहन की चैकिग करने व ओवर लोडिंग करने वाले वाहन स्वामी के विरूद्व कारवाई करने को कहा। शीतकाल में हिमाच्छादन की सम्भावना के मद्वेनजर आगामी तीन माह के राशन की आपूर्ति करने के निर्देश पूति अधिकारी को दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व पुलिस व आबकारी विभाग को संयुक्त चैकिंग अभियान चलाकर अवैध व कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय व तहसील स्तर पर लम्बित पेशंन प्रकरण को निस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रकरण जिस स्तर पर भी लम्बित है दूरभाष पर सम्पर्क कर निस्तारित कराया जाए। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर देवानन्दए पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर बडोलाए उपजिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्रए जखोली देवमूर्ति यादवए तहसीलदारए जखोली शालिनी मौर्य सहित अन्य स्टाॅफ उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी रुद्रप्रयाग।