विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सशस्त्र सेना दिवस
उत्तराखण्ड सरकार कार्यालय जिला सूचना अधिकारीए रूद्रप्रयाग फोनध्फैक्स न0. 01364.233871 म्उंपसण्पदवितउंजपवदतचह871ध्हउंपसण्बवउ पे्रस नोट.16 रूद्रप्रयाग 07 दिसम्बरए 2017सू0वि0द्ध 07 दिसम्बर 2017 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने समस्त सेवारत सैनिकोंए पूर्व सैनिकोंए उनके आश्रितों के परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए जनपद रूद्रप्रयाग के सभी लोगों को इस सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में उदारतापूर्वक अधिक से अधिक दान देकर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रेम एवं एकजुटता का परिचय देने को कहा। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने अशंदान देते हुए कहा कि हमारा जनपद सैनिक बाहुल्य जनपद है। कहा कि झण्डा दिवस देश के प्रत्येक नागरिक को अपने वीर सैनिकों के प्र्रति आभार एवं सम्मान व्यक्त करने का अवसर देता है। झण्डा दिवस पर एकत्रित धनराशि सैनिकोंए सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याण में व्यय की जाती है। उन्होने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष पर एकत्रित धनराशिए देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए शहीद हुए सैनिकों उनके आश्रितों एवं अपंग हुए सैनिकोध्पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ में खर्च किया जाता है। वर्तमान में पाकिस्तान के साथ सीमा पर फायरिंग की बढ़ती हुई घटनाओं तथा देश की आन्तरिक सुरक्षा में शहीद तथा घायल सैनिकों की लगातार बृद्वि हो रही है। अतः देश के सभी नागरिकों का अपना फर्ज निभाते हुए इस कोष में अधिक से अधिक दान देना चाहिए। केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मानने का निर्णय लिया गया है। जिले के सभाी अधिकारीए कर्मचारी एवं नागरिक झण्डा दिवस कोष में सहयोग कर देश के सशस्त्र सेनाओं के जवानों के कल्याण के लिए चलाये जाने वाले योजनाओं में सहभागी बने। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष के सही प्रबन्धन के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की जिम्मेदारी है। सही संचालन के लिए केन्द्र में रक्षा मंत्री महोदय के नेतृत्व तथा राज्यो में राज्यपाल महोदय की अध्यक्षता में कमेठी का गठन किया गया है। ताकि शहीद सैनिकोंए अपंग सैनिकों तथा उनके आश्रितों के कल्याणार्थ एवं पुर्नवास हेतु सही योजनायें बने तथा सुचारू रूप से कार्यान्वित हो सके। सहायक अधिकारी सूबेदार रवीन्द्र सिंह रावत अ0प्रा0द्ध जिला सैनिक कल्याण रुद्रप्रयाग ने भी व्यक्त किया कि राष्ट्र के प्रति अपना जीवन अर्पित करने वाले सैनिकों के आश्रितों तथा युद्ध में घायल जवानों व पूर्व सैनिकों के कल्याण एवं पुर्नवास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में सहयोग देने के लिए सभी नागरिकों से आग्रह किया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर अपना योगदान अवश्य करे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंहए मुख्य विकास अधिकारी डीण्आरण् जोशी ए प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर देवानन्दए तथा सहायक अधिकारी जिला सैनिक कल्याणए हवदार राजकॅुवर सिंह अ0प्रा0द्धए हवलदार नरेन्द्र सिंह रावतए अ0प्रा0द्ध हवलदार भक्तदर्शन सिंह अ0प्रा0द्ध तथा किशोर कुमार उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारीए रुद्रप्रयाग।