विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने सशस्त्र सेनाओं द्वारा किये गये बलिदान एवं त्याग के प्रति जागरूक होकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर उदारता पूर्वक अधिक से अधिक धनराशि दान करने की अपील की।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सेवारत सैनिकों पूर्व सैनिकों उनके आश्रितों और शहीद सैनिकों के परिजनों एवं जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने सशस्त्र सेनाओं द्वारा किये गये बलिदान एवं त्याग के प्रति जागरूक होकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर उदारता पूर्वक अधिक से अधिक धनराशि दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेनाओं द्वारा देश की रक्षा के लिए जो बलिदान एवं त्याग किया है आज हमें उन्हें याद करने का दिन है। इस अवसर पर सहायक जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी आ0ले0 रमेश चन्द्र तिवारी ने जिलाधिकारी को टोकन फ्लेग एवं लापेल पिन लगाकर अर्थ संग्रह के कार्य का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी द्वारा सेवारत सैनिकों पूर्व सैनिकों उनके आश्रितों और शहीद सैनिकों के सहायतार्थ आर्थिक योगदान देते हुए सभी से अपील की कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में अधिक से अधिक आर्थिक योगदान करके इसे सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को उनके कार्यालय जाकर, मुख्य विकास अध्किाारी को विकास भवन में बधाई दी और झण्डा स्टीकर लगाकर सम्मानित किया। जनपद के अनेक शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कार्यालयों में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा झण्डा स्टीकर लगाये गये तथा उदारता पूर्वक शहीदों के आश्रितों की सहायतार्थ धनराशि दान की गई।इस अवसर पर सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्श सशस्त्र झण्डा दिवस 07 दिसम्बर को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रथम विश्वयुद्ध में शहीद हुए सैनिकों के सम्मानार्थ यह दिवस मनाया जाता है, आज यह दिन युद्ध में शहीद एवं घायल हुए सैनिकों को सम्मान देने का है। इस दिन प्रतीक स्वरूप झण्डे, कार स्टीकर बाॅटकर इनके बदले आर्थिक योगदान प्राप्त किया जायेगा। इस प्रकार संग्रहित धनराशि का उपयोग शहीद सैनिकों के परिवारों के आर्थिक कश्टों के निवारणार्थ एवं सशस्त्र सैनिकों के कल्याणार्थ किया जाता है। उन्होंने बताया कि दान दी गयी धनराशि भारत सरकार के अनुसार भारतीय आयकर अधिनियम की धारा 15 बी के अन्तर्गत आयकर से मुक्त रखा गया है।

डाउनलोड अनुलग्नक :