विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी ने सरस मेले को लेकर समीक्षा बैठक की
हल्द्वानी 08 दिसम्बर 2017. प्रदेश सरकार एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में देशभर के स्वयं सहायता समूहो का एक विशाल सरस मेला आगामी जनवरी माह में कुमायू के प्रवेश द्वार हल्द्वानी मे आयोजित किया जायेगा। जानकारी देतंे हुये जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने बताया कि यह सरस मेला आगामी 15 जनवरी से 27 जनवरी के बीच एमबी इन्टर कालेज के मैदान में आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस मेले मे देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे उत्पादों एव कुटीर उद्योगो पर आधारित प्रदर्शिनी लगाई जायेगी। जिसमें देश भर के विभिन्न प्रान्तों के उत्पादो के साथ ही वहा उत्पादित होने वाले हथकरघा वस्त्रोंए ऊनी वस्त्रोंए घरेलु उत्पादोंए जडी.बूटी उत्पादोंए टैक्सटाइलए ग्रामीण फर्नीचर का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके साथ ही इन उत्पादों की ब्रिकी भी स्वयं सहायता समूहो द्वारा मेले मे की जायेगी। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार ने इस मेले को भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए ग्राम्य विकास विभाग को नोडल एजेन्सी बनाया है। उन्होने बताया कि इस मेले मे विभिन्न प्रान्तो के सांस्कृतिक विरासत का दर्शन कराने के लिए विभिन्न प्रान्तो के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रंगमंच पर प्रस्तुत किये जायेगे। इस महत्वपूर्ण एवं भव्य कार्यक्रम को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर उन्हे दायित्व सौपे। उन्होने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के तौर पर परियोजना निदेशक बालकृष्ण कार्य करेगे। उन्होने परियोजना निदेशक बालकृष्ण तथा जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी से कहा कि वे इस आयोजन को अपनी प्राथमिकता में शामिल करते हुये स्वयं सहायता समूहो के लिए मडंप तैयार करने पेयजलए विद्युतए परिवहनए आवासीय व्यवस्थाओ के साथ ही सचल शौचालयों की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित कर ली जाय। इस आयोजन मंे मुख्य विकास अधिकारीए अपर जिलाधिकारीए सिटी मजिस्टेटए आरटीओ के अलावा विद्युतए जलसंस्थानए पुलिसएचिकित्सा स्वास्थ्य विभाग भी पूर्ण रूप से तत्परता से सौपे गये दायित्वोें को पूरा करेगे। उन्होने बैठक मंे अधिकारियो से कहा कि वह आपसी समन्वय के साथ समय रहते त्रुटिहीन व्यवस्थायें सुनिश्चित करे ताकि आयोजन सफल एवं उद्देश्य पूर्ण हों। बैठक मे ंअपर जिलाधिकारी हरवीर सिहए अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तवएपरियोजना निदेशक बालकृष्णए डीडीओ रमा गोस्वामीए एआरटीओ डा0 गुरूदेव सिहए अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान संतोष कुमार उपाध्यायए विद्युत डीके जोशीए सहायक परियोजना निरीक्षक संगीता आर्याए बीडीओ शिल्पी पंत के अलावा अनेक अधिकारी उपस्थित थे। ....................................... योगेश मिश्रा उप निदेशक सूचना 7055007008.9837230927