विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
विगत 07 दिसम्बर, 2017 को अल्मोड़ा के समीप कालीधार (पेटशाल) में हुई वाहन दुर्घटना में 05 मृतक परिवारो के आश्रितांे के घर जाकर केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने उन्हें 0101 लाख रूपये के चेक वितरित किये
अल्मोड़ा 11 दिसम्बर, 2017 (सू0वि) विगत 07 दिसम्बर, 2017 को अल्मोड़ा के समीप कालीधार (पेटशाल) में हुई वाहन दुर्घटना में 05 मृतक परिवारो के आश्रितांे के घर जाकर केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने उन्हें 0101 लाख रूपये के चेक वितरित कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होने कहा कि इस दुर्घटना में बरती गयी लापरवाही के प्रति काफी गम्भीर हैं उनके द्वारा किस स्तर पर लापरवाही बरती गयी है इसी जांच के आदेश दे दिये गये हैं। केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा मा0 मुख्यमंत्री को पूरे घटनाचक्र से अवगत करा लिया गया है। साथ ही उन्होने बताया कि इस दुर्घटना में शिक्षक एम0सी0 पन्त जो निजि विद्यालय में कार्यरत थे उनकी घरेलू परिस्थिति से भी अवगत करा दिया गया है ताकि उनके आश्रितों को जीविकोपार्जन के लिए कुछ सहायता मिल सके। केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष ने आज वाहन चालक स्व0 खजान राम की पत्नी श्रीमती नीमा देवी, शिक्षिका स्व0 लक्ष्मी साही के पति नरेन्द्र साही, शिक्षिका स्व0 गीता नयाल के परिजनों, शिक्षक स्व0 एम0सी0 पन्त की पत्नी भावना पन्त एवं शिक्षक स्व0 कान्तावल्लभ बवाड़ी की पत्नी हेमा देवी को 0101 लाख रूपये के चेक वितरित किये और कहा कि शासन शोक संतप्त परिवारों के प्रति काफि गम्भीर है और हमेशा यथा सम्भव सहयोग के लिए तैयार है। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द पिलख्वाल, पूर्व अध्यक्ष ललित लटवाल, नगर भाजपा अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, सभासद श्याम पाण्डे,, उपजिलाधिकारी विवेक राय, तहसीलदार खुशबु आर्या, चन्दन लाल टम्टा, कुन्दल चम्याल, संजय जोशी, राजेन्द्र साही नरेन्द्र साही, यशवर्धन साही, श्रीमती हेमा देवी, श्रीमती भावना पन्त, नीमा देवी मृतकों के पारिवारिजन उपस्थित थे।

डाउनलोड अनुलग्नक :