विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मनरेगा से निर्मित किये जा रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया डीएम ने
चम्पावत 28 नवम्बर (सूवि), जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल ने आज विकासखण्ड लोहाघाट के ग्राम पउ में मनरेगा से निर्मित किये जा रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गांव के कृषकों लीलाधर व संजय कुमार के 1 लाख रूपये की लागत से निर्मित भूमि सुधार एवं संरक्षण, 35 हजार रूपये की लागत से निर्मित बकरी शैड, 9 हजार रूपये की लागत से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, 1 लाख से रूपये की लागत निर्मित मत्स्य टैंक तथा 12 हजार रूपये की लागत से निर्मित शौचालय का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यो का स्थलीय निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन भी करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने स्थल पर ही काश्तकारों को गांव के विकास हेतु मनरेगा में कार्यो के प्रस्ताव प्रस्तुत करने तथा जिस मद में धनराशि स्वीकृत की गई है, उन्हीं कार्यो का धनराशि का उपयोग करने को कहा। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को क्षेत्र के विकास हेतु प्रगतिशील काश्तकारों का चयन कर उन्हें विभिन्न विभागों की योजनाओं से आच्छादित करने हेतु प्रेरित करने तथा मनरेगा जेई को कार्यो के उन्हीं प्रस्तावों आंगणन करने के निर्देश दिये जिनसे अधिक से अधिक ग्रामवासियों के लाभान्वित हो सकें। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को एक्टिव मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का रोजगार मुहय्या कराने तथा समयसमय पर कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये। उन्होंने मरनेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो के लेखे हेतु रजिस्टर रखने और कार्यो का लेखा उसमें दर्ज करने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने विगत 3 वर्षों से निष्क्रिय जाॅब कार्डों को डिलीट करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित कृषकों से उनकी आय में वृद्धि हेतु विभिन्न बिन्दुओं व विषयों पर चर्चा की तथा पात्रता के आधार पर कृषकों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी, खंड विकास अधिकारी नारायण सिंह बोरा, ग्राम विकास अधिकारी नवीन आर्या, जेई पंकज सिंह, विपिन ओली, ब्रिजेश चतुर्वेदी काश्तकार शांति देवी, लीलाधर आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :