विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी सुशील कुमार ने ली राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक, राजस्व वसूली के दिये निर्देश।
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 12 दिसंबर 2017, राजस्व समेत विभिन्न विभागों की मासिक बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए छापेमारी करने तथा विभाग के अमीनों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आरसी आदि की वसूली करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने आबकारी विभाग को राजस्व वसूली में तेजी लाने के साथ ही छापेमारी करने के निर्देश बैठक में दिये। डीएम ने कहा कि अवैध रूप से बनायी जा रही शराब तथा बाहरी राज्य से की जा रही शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त टीम गठित करें। जिला कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने रेवन्यू, फौजदारी, शमन, रेवन्यू पुलिस, जिला न्यायसत्र, सब रजिस्ट्रार, आबकारी समेत विभिन्न मामलों की समीक्षा की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि विभाग में लंबित पुराने वाद प्रकरणों का तेजी से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर अविवादित मामलों को तहसीलदार भी निस्तारित कर सकते हैं। जबकि विभिन्न प्रकार के विवादित व अन्य मामलों को एसडीएम तत्परता से निपटायें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग कोटद्वार, श्रीनगर व सतपुली में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए समयसमय पर छापेमारी कर कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से अवैध खनन व्यापारियों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। तहसीलों द्वारा हो रही कम वसूली पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी इसे गंभीरता से लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली की उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अमीनों को आरसी वसूली, स्टाम्प समेत अन्य प्रकरणों की वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति शून्य होने पर नाराजगी जताई। इसके अलावा उन्होंने कोटद्वार के अमीन शम्भु प्रसाद तथा एक अन्य अमीन को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की सूची तैयार करने के भी निर्देश राजस्व विभाग को दिये साथ ही श्रीनगर के चिकित्सालयों तथा इंटर कालेज की भूमि पर अवैद्य कब्जाधारियों को तत्काल बेदखल करने को कहा। पौड़ी तथा लैंसडोन में निबंधक तथा उप निबंधक को लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली होने पर शीघ्र ही लक्ष्य पूरा करने को कहा। राज्य खाद्य योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को आधार सीडिंग के कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वे राज्य खाद्य योजना के कार्ड धारकों के बैंक खातों को आधार से सीडिंग करवाने हेतु विकास खंड स्तर पर अपना कार्मिक नियुक्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों का तेजी से निस्तारण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पीपी एक्ट के मामलों को त्वरित गति से निपटायें तथा लैंसडोन और कोटद्वार की स्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। इसके अलावा व्यापार कर विविध तथा मांग व आपूर्ति को मद्देनजर रखते हुए मासिक वसूली में तेजी लाने को कहा। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि वाहनों की मजिस्ट्रीयल जांच कर रिर्पोट यथासमय उपलब्ध करावाना भी सुनिश्चित करें। साथ ही आॅडिट आपत्तियों का निस्तारण तथा राजस्व विभाग के निर्माण कार्यों के लिए कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में तेजी लाने को कहा। इसके अलावा उन्होंने कुटुंब पेंशन के मामलों में भी तेजी लाने तथा उप जिलाधिकारियों को ईडिस्ट्रिक्ट मामलों की समीक्षा लगातार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीएससी से प्राप्त शिकायतों को भी समाधान पोर्टल में अपलोड कर ऐसे मामलों का निस्तारण समय से करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से अभियान चलाने के साथ ही हैलमेट, सीटबैल्ट, गतिसीमा, जेब्रा काॅसिंग, क्रेस बेरियर के साथ ही विद्यालयों में यातायात के नियमों की जानकारी दिये जाने के निर्देश संभागीय परिवहन अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि मेन चैहराहों के साथ ही विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर प्राथमिकता के साथ उनका अनुसरण किया जाये तथा ट्रेफिक नियमों का पालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु वाहन परमिट, बीमा व चालकों के लिए एल्कोमीटर का प्रयोग कर दंडित करने की भी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे विभिन्न पेंशनधारकों के खातों को आधार सीडिंग करायें ताकि लाभार्थियों को पेंशन समय से प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा आगामी 26 दिसम्बर से 25 जनवरी तक बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को विविध उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु विभाग को पंजीकरण रजिस्टर तैयार करने को निर्देश दिये। इस मौके पर एडीएम रामजी शरण शर्मा, एसडीएम सदर केएस नेगी, एसडीएम श्रीनगर मायादत्त जोशी, एसडीएम थलीसैंण कमलेश मेहता, एसडीएम कोटद्वार राकेश तिवारी, एसडीएम यमकेश्वर सोहन सिंह सैनी, सीओ धन सिंह तोमर, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनके त्यागी, डीएसडब्ल्यूओ रतन सिंह रावल, डीएसओ जगदीश वर्मा, समेत तहसीलदार श्रीनगर सुनील राज, तहसीलदार कोटद्वार छव्वाण सिंह, तहसीलदार थलीसैंण डीडी कापड़ी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उमेश चंद्र नौटियाल समेत कलक्ट्रेट के संबंधित पटल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।